दरअसल, हापुड़ निवासी श्रेयांश जैन की दोस्ती न्यूयार्क में पढ़ाई के दौरान चीन की रहने वाली युवती सराह से हुई थी. फिर दोनों में न्यूयार्क में ही प्यार हो गया और दोनों ने शादी का फैसला किया. फिलहाल दोनों परिवारों ने शादी की सहमति दे दी है, लेकिन चीन में फैल रहा कोरोना वायरस शादी में रुकावट बन रहा था. (Demo Photo)