scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

चीनी लड़की भारत के लड़के से शादी करने पर अमादा, 14 फरवरी को लेंगे फेरे

चीनी लड़की भारत के लड़के से शादी करने पर अमादा, 14 फरवरी को लेंगे फेरे
  • 1/5
कोरोना वायरस के कारण चीन की रहने वाली दुल्हन व हापुड़ के दूल्हे की शादी में दिक्कत आ रही थीं जो फिलहाल समाप्त हो गई है. चीन की रहने वाली सराह को वीजा मिलने के बाद न्यूयार्क से दिल्ली पहुंच चुकी है. हालांकि, कोरोना वायरस के चलते दुल्हन के परिवार वालों को वीजा नहीं मिल पाया है जिससे वह भारत मे हो रही इस शादी ने शामिल नहीं हो पाएंगे. (Demo Photo)
चीनी लड़की भारत के लड़के से शादी करने पर अमादा, 14 फरवरी को लेंगे फेरे
  • 2/5
कोरोना वायरस के चलते वीजा देरी से मिलने के कारण शादी की तारीख में फेरबदल किया गया है. पहले शादी 9 फरवरी को होनी थी जबकि अब शादी 14 फरवरी को यानी वेलेंटाइन डे वाले दिन होगी. (Demo Photo)
चीनी लड़की भारत के लड़के से शादी करने पर अमादा, 14 फरवरी को लेंगे फेरे
  • 3/5
दरअसल, हापुड़ निवासी श्रेयांश जैन की दोस्ती न्यूयार्क में पढ़ाई के दौरान चीन की रहने वाली युवती सराह से हुई थी. फिर दोनों में न्यूयार्क में ही प्यार हो गया और दोनों ने शादी का फैसला किया. फिलहाल दोनों परिवारों ने शादी की सहमति दे दी है, लेकिन चीन में फैल रहा कोरोना वायरस शादी में रुकावट बन रहा था. (Demo Photo)
Advertisement
चीनी लड़की भारत के लड़के से शादी करने पर अमादा, 14 फरवरी को लेंगे फेरे
  • 4/5
कोरोना के कारण दुल्हन सराह के भारत आने पर प्रतिबन्ध लग गया, जिसके बाद दूल्हे के परिवार वालों ने काफी प्रयास किया. इसमें उन्होंने अपनी बात सरकार तक पहुंचाई कि सराह लंबे समय से पढ़ाई के बाद अमेरिका में रहकर नौकरी कर रही है. (Demo Photo)
चीनी लड़की भारत के लड़के से शादी करने पर अमादा, 14 फरवरी को लेंगे फेरे
  • 5/5
काफी समय से चीन भी नहीं गई है जिसके बाद दुल्हन को भारत आने का वीजा मिल पाया, लेकिन फिर भी दुल्हन के परिजनों को चीन से भारत आने का वीजा नहीं मिल पाया है. अब दुल्हन न्यूयॉर्क से दिल्ली पहुंच चुकी है और श्रेयांश व सराह की शादी वेलेंटाइन डे वाले दिन 14 फरवरी को मुरादनगर स्तिथ मंडप में होगी, जिसकी लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. (Demo Photo)
Advertisement
Advertisement