पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है. पिछले कुछ दिनों में मनाली में भी खूब बर्फ गिरी है.
Instagram/letsgohimachal
हर ओर केवल बर्फ की चादर दिख रही है. पत्तियों पर भी बर्फ जमा है.
Instagram/chiranjeet_das
पहाड़ सफेद चादर ओढ़े दिख रहे हैं. ये इस सीजन का सबसे खूबसूरत सीन है.
Instagram/dudhmal_bilal
पहाड़ों के बीच बादल की ये फोटो किसी का भी दिल जीत सकती है.
Instagram/aditya_gaur10
अनुमान है कि इस बर्फबारी का मजा लेने बड़ी संख्या में पर्यटक मनाली पहुंचेंगे.
Instagram/highonhimalayas
मौसम विभाग का अनुमान है कि कुछ दिन के बाद फिर से ऐसी ही बर्फबारी होगी.
Instagram/ianuragpandey