चिंताहरण ने फिर तीसरी शादी की. शादी के कुछ महीनों के बाद वह बीमार हो गया और उसके परिवार के सदस्य एक-एक कर मरने लगे. चिंताहरण के पिता राम जियावन, बड़े भाई छोटऊ, उनकी पत्नी इंद्रावती, उनके दो बेटे, छोटा भाई बड़ेऊ की मौत काफी कम अंतराल पर हो गई. इसके बाद चिंताहरण के भाइयों की तीन बेटियों और चार बेटों की मौत भी बहुत जल्द हो गई.