कथित तौर पर, उस आदमी का अपने ग्राहकों से संपर्क करने का एकमात्र तरीका सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ही था और वो सीधे ग्राहकों को डिलीवरी भी नहीं देता था. वो शराब की डिलीवरी से पहले ही ऑनलाइन पेमेंट ऐप Google पे और फोनपे के जरिए पैसे ले लेता था. पैसे मिल जाने के बाद वो किसी सुनसान जगह शराब छिपाकर उसका पता ग्राहक को बता देता था.