खुले में पेशाब करना एक शख्स को बेहद महंगा पड़ने वाला था. लेकिन समय रहते उसने मौके से निकल जाना मुनासिब समझा. इसी समझदारी की वजह से मगरमच्छ से उस शख्स की जान बच गई. इस घटना का एक वीडियो वायरल हुआ है.
(सभी फोटो क्रेडिट- Getty Images)
डेली मेल के मुताबिक, ये घटना की ऑस्ट्रेलिया की है. जहां एक व्यक्ति उत्तरी क्षेत्र के समुद्र तट पर खुले में पेशाब कर रहा होता है. लेकिन इसी बीच एक विशाल मगरमच्छ उसकी ओर तैरता हुआ आता दिखाई देता है.
मगरमच्छ को अपनी ओर तैरकर आता देख वह तेजी से पीछे पलटता है और वापस समुद्र के किनारे से मैदान की तरफ भागता है. इस तरह वह किसी अनहोनी का शिकार होने से बच जाता है.
दरअसल, ये वीडियो TikTok पर अपलोड किया गया था. जिसमें एक आदमी ऑस्ट्रेलिया के सुदूर उत्तर में Tiwi Islands बीच पर अपने हाथ में एक ड्रिंक की बोतल लिए पेशाब करते हुए दिखाई देता है. वहीं एक बड़ा मगरमच्छ उससे कुछ ही मीटर की दूरी पर पानी में दुबककर तैरता हुआ नजर आता है.
आदमी आदमखोर मगरमच्छ से बेपरवाह लगता है. लेकिन अगले ही पल उसे पानी में मगरमच्छ की हलचल दिखाई देती है. इसके पहले कि मगर हमला करे वो तेजी से वहां से दूर चला जाता है.