scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

यूपी: बार बालाओं के साथ तमंचे पर ड‍िस्को, वीड‍ियो वायरल

यूपी: बार बालाओं के साथ तमंचे पर ड‍िस्को, वीड‍ियो वायरल
  • 1/5
अवैध हथियारों के सरेआम प्रदर्शन का नशा आज के युवाओं में जमकर चढ़ा हुआ है. मौका म‍िलते ही वे तमंचे पर ड‍िस्को करने लगते हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बागपत ज‍िले में देखने को म‍िला.
यूपी: बार बालाओं के साथ तमंचे पर ड‍िस्को, वीड‍ियो वायरल
  • 2/5
बागपत ज‍िले के बड़ौत थाना के अंतर्गत ह‍िलवाड़ी गांव है, वहां ऐसा नजारा देखने को म‍िला.
यूपी: बार बालाओं के साथ तमंचे पर ड‍िस्को, वीड‍ियो वायरल
  • 3/5
गांव में स्टेज लगाकर डांस का एक कार्यक्रम हो रहा था. इस स्टेज प्रोग्राम में बार बालाएं डांस कर रही थीं. साथ में गांव के युवा उनके साथ ताल से ताल म‍िलाकर ठुमके लगा रहे थे.
Advertisement
यूपी: बार बालाओं के साथ तमंचे पर ड‍िस्को, वीड‍ियो वायरल
  • 4/5
तभी गांव का एक युवा स्टेज पर आया और हवा में तमंचा लहराते हुए बार बाला के साथ डांस करने लगा. गांव के कुछ लड़कों ने इस डांस का वीड‍ियो बना ल‍िया और सोशल मीड‍िया पर वायरल कर द‍िया.
यूपी: बार बालाओं के साथ तमंचे पर ड‍िस्को, वीड‍ियो वायरल
  • 5/5
सुबह जब युवक का नशा उतरा तो उसके होश उड़ गए. सोशल मीड‍िया पर वीडियो वायरल होते ही पुल‍िस उसके पीछे पड़ गई. पुल‍िस ने तमंचे पर ड‍िस्को करने वाले शख्स को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया और आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज द‍िया.
Advertisement
Advertisement