scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बाघ सामने आया तो शख्स ने किया मरने का नाटक...और ऐसे बची जान

बाघ सामने आया तो शख्स ने किया मरने का नाटक...और ऐसे बची जान
  • 1/5
बाघ एक ऐसा जानवर है जिसका नाम सुनते ही डर से लोगों के हाथ-पांव फूल जाते हैं ऐसे में सोचिए उस व्यक्ति पर क्या गुजरी होगी जो अपने खेत में काम कर रहा था और अचानक एक बाघ उसके सामने आकर खड़ा हो गया.
बाघ सामने आया तो शख्स ने किया मरने का नाटक...और ऐसे बची जान
  • 2/5
महाराष्ट्र के एक रिहायशी इलाके में एक बाघ घुस आया था और जब लोग उसे भगाने के लिए हल्ला करने लगे और उस तरफ दौड़े तो बाघ उत्तेजित होकर एक खेत में घुस गया जहां एक शख्स काम कर रहा था.
बाघ सामने आया तो शख्स ने किया मरने का नाटक...और ऐसे बची जान
  • 3/5
बाघ को अपने बिल्कुल करीब देखकर उस शख्स को जान बचाने की कोई तरकीब समझ नहीं आई है तो वो वहीं गिर पड़ा और अपनी सांस रोक कर मरने का नाटक करने लगा. संयोग से उसकी यह तरकीब काम आ गई.

Advertisement
बाघ सामने आया तो शख्स ने किया मरने का नाटक...और ऐसे बची जान
  • 4/5
बाघ ने उसके सीने पर अपना पैर रखा और फिर उसे मरा हुआ समझ कर वहां से चला गया, जिससे उसकी जान बच गई. बाद में वहां लोगों ने पहुंचकर लाठी-डंडा दिखाकर बाघ को इलाके से भगाया.
बाघ सामने आया तो शख्स ने किया मरने का नाटक...और ऐसे बची जान
  • 5/5
भारतीय वन सेवा के एक अधिकारी प्रवीण ने इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया ट्विटर पर शेयर कर लोगों को इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा, 'आप यह देखना चाहते हैं कि कैसे एक कठिन एनकाउंटर के समय जब बाघ ने एक शख्स को घेर लिया तो उसने कैसे जान बचाई. सौभाग्य की बात यह रही कि वो शख्स और बाघ दोनों को नुकसान नहीं पहुंचा.'


Advertisement
Advertisement