जब इस बीमारी को डॉक्टर दवाओं के द्वारा नहीं ठीक
कर पाए, तो उन्होंने व्यक्ति का स्कैन किया. इस स्कैन में जो दिखा, वो
देखकर डॉक्टर्स भी चौंक गए. शख्स को क्लोनोरकायसिस नामक एक इंफेक्शन हुआ
था, जिसका कारण पैरासाइट (एक प्रकार की इल्ली) होता है, जिसे फ्लैटवॉर्म
कहते हैं.