एक शख्स के पार्टनर ने सेक्स के दौरान गलती से काट लिया जिससे उसका इन्टिमेट पार्ट काला पड़ गया और सड़ने लगा. विजुअल जर्नल ऑफ इमरजेंसी मेडिसिन में इस मामले का खुलासा हुआ है. असल में 43 साल का शख्स घटना के 5 दिन बाद हॉस्पिटल पहुंचा था.
रिपोर्ट के मुताबिक, दर्द जब बढ़ने लगा और शख्स की हालत खराब होने लगी तो उसने हॉस्पिटल जाने का फैसला किया. अमेरिका के फोएनिक्स में स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ एरिजोना कॉलेज के डॉक्टर्स ने जांच के बाद पाया कि शख्स के इन्टिमेट पार्ट पर 3 सेमी का ब्लैक टिश्यू हो गया है.
शख्स के इन्टिमेट पार्ट के टिश्यू डेड होने लगे थे. स्किन सड़ने लगी थी. मेडिकल जर्नल में बताया गया है कि पीड़ित शख्स के पार्टनर ने गलती से उसे काट लिया था.
पीड़ित शख्स को हॉस्पिटल में सर्जरी की नौबत नहीं आई और एंटीबायोटिक्स से उसकी हालत में सुधार होने लगा. डॉ. मार्क जोस्की ने कहा कि पीड़ित ने घटना के तुरंत बाद मेडिकल सहायता नहीं ली थी जिसकी वजह से उसकी हालत खराब हो गई.
डॉक्टर जोस्की ने कहा कि अक्सर इन्टिमेट पार्ट में काटे जाने के बाद मरीज तुरंत सहायता नहीं लेते हैं. कुछ मामलों में काटे जाने पर लोगों को गंभीर इन्फेक्शन का भी सामना करना पड़ता है जिससे मौत का खतरा भी रहता है. ऐसे मामलों में सर्जरी की जरूरत पड़ती है.