कुत्ते के चाटने की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. कुत्ते के चाटने के बाद 63 साल का अनाम शख्स बीमार हो गया था. इस दुखद मामले को बर्लिन के Rote Kreuz Krankenhaus हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने एक मेडिकल जर्नल में प्रकाशित किया है.
(सभी फोटोज प्रतीकात्मक हैं)
यूरोपियन जर्नल ऑफ केस रिपोर्ट्स इन इन्टर्नल मेडिसिन में इस मामले को प्रकाशित किया गया है. डॉक्टर्स का कहना है कि कुत्ते के चाटने से ठीक पहले तक शख्स पूरी तरह स्वस्थ था. लेकिन बाद में काफी अधिक बीमार हो गया. शख्स ने 2 हफ्ते हॉस्पिटल में बिताए जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
बीमार होने के बाद शख्स को लगातार 106°F फीवर रहता था और वह गैंग्रीन, Pneumonia से पीड़ित हो गया था. शख्स जिस बैक्टीरिया से संक्रमित हो गया था उसका नाम है- Capnocytophaga canimorsus.
आमतौर पर यह बैक्टीरिया जानवरों के काटने के बाद फैलता है. जब शुरू-शुरू में शख्स हॉस्पिटल पहुंचा तो उसे फीवर था और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी.
लेकिन ट्रीटमेंट शुरू होने के साथ ही उसकी बीमारी बढ़ती चली गई. उसकी तबीयत
लगातार खराब होती जा रही थी और फिर उसे आईसीयू में रखा गया था.
पीड़ित शख्स के चेहरे पर रैशेज हो गए थे और शरीर में काफी दर्द हो रहा था. आखिर में किडनी और लीवर के काम करने में भी दिक्कत आने लगी. इसके बाद उसकी स्किन सड़ने लगी. आखिर में कार्डिक अरेस्ट का भी सामना करना पड़ा.
डॉक्टर भी इस बात से हैरान रह गए कि कुत्ते के महज चाटने से शख्स को खतरनाक इन्फेक्शन हो गया. जबकि चाटने की वजह से काफी कम बैक्टीरिया का ट्रांसफर होता है.
नीदरलैंड की एक स्टडी के मुताबिक, 15 लाख लोगों में से सिर्फ एक को ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ता है. 28 से 30 फीसदी मामलों में पीड़ित की मौत हो जाती है.
आमतौर पर सिर्फ कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोग ही इस बैक्टीरिया के संपर्क में आने से बीमार पड़ते हैं. लेकिन अब ऐसा लगता है कि हेल्दी लोग भी इसके शिकार हो सकते हैं.
Naomi Mader नाम के डॉक्टरों की टीम ने कहा है कि अगर पालतू कुत्ते रखने वाले लोगों को बुखार जैसे लक्षण होते हैं तो तुरंत मेडिकल हेल्प लेना चाहिए.