scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

एक साल तक झील में रहा आईफोन फिर भी कर रहा काम, जानिए कैसे?

iphone
  • 1/5

दुनिया में आईफोन की दीवानगी इस कदर है कि इसके लिए एक चुटकुला भी लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय है कि इसके दीवाने किडनी बेचकर भी इसे खरीदने के लिए तैयार रहते हैं. अब ऐसे में अगर किसी का आईफोन खो (गुम) जाए तो वो कितना परेशान होगा. लेकिन सोचिए वो शख्स कितना खुश होगा जब उसे वो दोबारा मिल जाए. कुछ ऐसा ही हुआ ताइवान के एक शख्स के साथ लेकिन उसकी कहानी जानकर आप चौंक जाएंगे. (तस्वीर- फेसबुक/Chen Yj)

iphone
  • 2/5

ताइवान जहां एक तरफ इस सदी में अपने सबसे बड़े सूखे से जूझ रहा है और लोग पानी की गंभीर कमी से जूझ रहे हैं, वहीं एक शख्स को अपना खोया हुआ आईफोन एक सूख चुकी झील में मिला. कमाल की बात ये है कि फोन पानी में रहने के बावजूद भी काम कर रहा था. ताइवान में सन-मून लेक को सबसे  प्रतिष्ठित झीलों में से एक माना जाता है.  ताइवान न्यूज के अनुसार, सूखे की वजह से झील एक बंजर भूमि में बदल गई है. हालांकि, यह स्थिति एक आदमी के लिए भाग्यशाली साबित हुई.  (तस्वीर- फेसबुक/Chen Yj)

iphone
  • 3/5

चेन एक साल पहले झील में नौका विहार कर रहे थे और गलती से उनका एपल आईफोन 11 प्रो मैक्स झील में गिर गया. वो अपने आईफोन को लेकर सभी उम्मीदें खो चुके थे. हालांकि, पिछले हफ्ते, चेन को झील में काम करने वाले एक शख्स ने संपर्क किया जिसने उन्हें बताया कि उनका आईफोन मिल गया है, और कवर सूखे कीचड़ में समा गया है. चेन ने इस खुशखबरी को फेसबुक पर भी साझा किया है.   (तस्वीर- फेसबुक/Chen Yj)
 

Advertisement
iphone
  • 4/5

चेन के लिए अच्छी खबर यहीं खत्म नहीं हुई. उनको तब बेहद आश्चर्य हुआ जब एक साल से अधिक समय तक झील में रहने के बावजूद फोन काम कर रहा था. जी हां बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं पानी में रहने के बाद भी उनका आईफोन काम कर रहा था.  (तस्वीर- फेसबुक/Chen Yj)

iphone
  • 5/5

भले ही फोन पूरी तरह से पानी में था लेकिन वाटरप्रूफ कवरिंग ने उसे पूरी तरह से सूखा रखा था. फोन चार्ज करने के बाद, चेन ने कहा कि फोन सही स्थिति में था और पूरी तरह से ठीक काम कर रहा है.  (तस्वीर- फेसबुक/Chen Yj)

Advertisement
Advertisement