जानवरों के साथ इंसानों की क्रूरता की कई घटना आपने देखी होगी लेकिन जो तेलंगाना में हुआ वो काफी भयावह और मानवता को शर्मसार कर देने वाला है. तेलंगाना में एक शख्स ने जिंदा छिपकली को भून दिया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
(सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं)
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, यह अमानवीय घटना तेलंगाना के मेडक जिले की है. जीवित छिपकली को कथित तौर पर एक व्यक्ति ने पकड़ा और फिर उसे जिंदा आग पर भून दिया. इस कृत्य की जानकारी लोगों को तब हुई जब उसी शख्स ने वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया. वीडियो देखने के बाद वन अधिकारी भी हरकत में आ गए.
रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक आदमी जिंदा छिपकली को भून रहा है और उस वक्त वहां दो अन्य लोग भी मौजूद हैं लेकिन कोई उसे ऐसा करने से रोकता नहीं है.
जैसे ही वरिष्ठ वन अधिकारियों तक यह वीडियो पहुंचा उन्होंने मेडक प्रशासन के अफसरों को सूचित किया जिसके बाद आरोपी शख्स की तलाश शुरू कर दी गई है.
मेडक प्रभागीय वन अधिकारी एम पद्मराजा रानी ने कहा कि स्थान की पहचान करने के बाद, अधिकारियों ने ग्रामीण से पूछताछ करके आरोपी का पता लगाया. जांच के अनुसार, आरोपी पापनापेट सेक्टर के एक गांव का निवासी था.
शनिवार दोपहर करीब 1:30 बजे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी ने अधिकारियों के सामने घटना के वक्त मौजूद लोगों को पहचानने से इनकार कर दिया. वरिष्ठ वन्य अधिकारी मोहन चंद्र परगने ने कहा, "लेकिन, हम मामले को आगे बढ़ाएंगे और सभी पर मुकदमा चलाएंगे."