बता दें कि 17 दिसंबर महबूबनगर जिले के देवरकादरा पुलिस स्टेशन इलाके में एक महिला की बॉडी मिली थी. इस मामले में श्रीनु को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. जब उसे पकड़कर पूछताछ की गई तो सामने आया कि श्रीनु ने 2019 में इसी तरीके से चार और महिलाओं का कत्ल किया था. श्रीनु ने जितने भी कत्ल किए, वह सभी महिलाओं के हैं, सिर्फ उसके भाई को छोड़कर. जो महिलाएं 'ताड़ी' (देशी शराब) पीने जाती थीं, उन्हें ही वह निशाना बनाता था.