scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

'अच्छे व्यवहार' से मर्डर की सजा काट जेल से जल्दी न‍िकला, बना सीर‍ियल क‍िलर

'अच्छे व्यवहार' से मर्डर की सजा काट जेल से जल्दी न‍िकला, बना सीर‍ियल क‍िलर
  • 1/5
तेलंगाना के महबूबनगर ज‍िले की पुल‍िस ने एक ऐसा सीर‍ियल क‍िलर ग‍िरफ्तार क‍िया है ज‍िसका कनेक्शन कई महिलाओं की मौत से है. उस पर पहले से ही 14 मर्डर केस थे. वह एक मर्डर केस में जेल भी गया लेक‍िन अपने ''अच्छे व्यवहार'' की वजह से उसे जेल से जल्दी र‍िहाई म‍िल गई. जेल से न‍िकलने के बाद उसने एक के बाद एक चार मह‍िलाओं की हत्या कर दी.
'अच्छे व्यवहार' से मर्डर की सजा काट जेल से जल्दी न‍िकला, बना सीर‍ियल क‍िलर
  • 2/5
42 साल का आरोपी वाई. श्र‍ीनु अगस्त 2018 में जेल से छूटा तो उसके बाद कम से कम 4 महिलाओं को मौत के घाट उतारा है. श्रीनु अपने भाई की हत्या के आरोप में जेल गया था ज‍िसमें वह दोषी पाया गया था. श्रीनु पर 2007 से 2015 के बीच कुल 14 मर्डर केस थे, ज‍िनमें से 3 में वह दोषी पाया गया था. बाकी 11 में उसे लोअर कोर्ट से बरी कर द‍िया गया था.
'अच्छे व्यवहार' से मर्डर की सजा काट जेल से जल्दी न‍िकला, बना सीर‍ियल क‍िलर
  • 3/5
पुल‍िस ने श्रीनु की पत्नी वाई. सलम्मा को भी इस मामले में ग‍िरफ्तार क‍िया है. पूछताछ के दौरान श्रीनु ने बताया क‍ि शादनगर, शमशाबाद और बालानगर इलाके में इन घटनाओं को अंजाम द‍िया गया. यह इलाके हैदराबाद के सायबराबाद कम‍िश्नर जोन के अंतर्गत आते हैं. 
Advertisement
'अच्छे व्यवहार' से मर्डर की सजा काट जेल से जल्दी न‍िकला, बना सीर‍ियल क‍िलर
  • 4/5
बता दें क‍ि 17 द‍िसंबर महबूबनगर ज‍िले के देवरकादरा पुल‍िस स्टेशन इलाके में एक मह‍िला की बॉडी म‍िली थी. इस मामले में श्रीनु को पूछताछ के ल‍िए बुलाया गया था. जब उसे पकड़कर पूछताछ की गई तो सामने आया क‍ि श्रीनु ने 2019 में इसी तरीके से चार और मह‍िलाओं का कत्ल क‍िया था. श्रीनु ने ज‍ितने भी कत्ल क‍िए, वह सभी मह‍िलाओं के हैं, स‍िर्फ उसके भाई को छोड़कर. जो मह‍िलाएं 'ताड़ी' (देशी शराब) पीने जाती थीं, उन्हें ही वह न‍िशाना बनाता था.
'अच्छे व्यवहार' से मर्डर की सजा काट जेल से जल्दी न‍िकला, बना सीर‍ियल क‍िलर
  • 5/5
पुल‍िस ने बताया क‍ि इन चार महिलाओं की हत्या के अलावा श्रीनु पर पहले से ही  14 मर्डर केस चले थे. 2007 में श्रीनु ने अपने भाई का मर्डर क‍िया था ज‍िसमें उसे दोषी पाया गया था. दो और में उसे दोषी माना गया. अपने "अच्छे व्यवहार" की वजह से वह समय से पहले ही जेल से बाहर आ गया. जेल से बाहर आते ही उसने चार मह‍िलाओं की हत्या कर दी. पुल‍िस अब यह भी कह रही है क‍ि ज‍िन 11 मर्डर केस में वह लोअर कोर्ट से बरी हुआ था, उसको भी खुलवाया जाएगा.
Advertisement
Advertisement