मध्य प्रदेश के कान्हा नेशनल पार्क में हाथियों के लिए लगा एक रेजूवेशन कैंप लोगों के बीच काफी सुर्खियां बटोर रहा है. इस कैंप में बारहों महीने पार्क में पैट्रोलिंग करने वाले एक दर्जन से अधिक हाथियों को एक सप्ताह तक किसी मेहमान की तरह ट्रीट किया जा रहा है. आपको जानकर हैरानी होगी कि वन विभाग के अधिकारी खुद हाथियों की सेवा में लगे हैं. इस दौरान दिन में दो बार हाथियों की मालिश, दिन भर मसाज और खाने में स्वादिष्ट फल और रसीले फलों के जूस दिए जा रहे हैं.