यह मामला मिर्जापुर के कछवा बाजार का है, यहां झांसी से आ कर सड़क के
किनारे गोलगप्पे बेचने वाले युवक से 17 वर्षीय हाईस्कूल की
लड़की को प्यार हो गया. लड़की रोज गोलगप्पे खाने के लिए जाया करती थी. इसके
बाद दोनों 28 जुलाई की रात 11 बजे घर से भाग गए.
(File Photo)