scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

गोलगप्पे खाने गई युवती को ठेले वाले से हुआ प्यार, दोनों घर से भागे

गोलगप्पे खाने गई युवती को ठेले वाले से हुआ प्यार, दोनों घर से भागे
  • 1/6
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक युवती जब गोलगप्पे खाने गई तो उसे गोलगप्पे बेचने वाले से प्यार हो गया. यही नहीं मौका पाकर वह उसके साथ घर से भाग भी गई. युवती जब दूसरे दिन वापस घर लौटी तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. 
(File Photo)
गोलगप्पे खाने गई युवती को ठेले वाले से हुआ प्यार, दोनों घर से भागे
  • 2/6
यह मामला मिर्जापुर के कछवा बाजार का है, यहां झांसी से आ कर सड़क के किनारे गोलगप्पे बेचने वाले युवक से 17 वर्षीय हाईस्कूल की लड़की को प्यार हो गया. लड़की रोज गोलगप्पे खाने के लिए जाया करती थी. इसके बाद दोनों 28 जुलाई की रात 11 बजे घर से भाग गए. 
(File Photo)
गोलगप्पे खाने गई युवती को ठेले वाले से हुआ प्यार, दोनों घर से भागे
  • 3/6
लड़की के परिजनों को पता चला कि सड़क के किनारे गोलगप्पे लगाने वाला युवक भी गायब है. तो परिजनों ने कछवा थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी. 
(File Photos)
Advertisement
गोलगप्पे खाने गई युवती को ठेले वाले से हुआ प्यार, दोनों घर से भागे
  • 4/6
सूचना के बाद पुलिस सक्रिय हुई. इसी बीच गोलगप्पे बेचने वाले युवक ने परिजनों को मोबाइल से फोन कर बताया कि वह अपनी प्रेमिका के साथ झांसी जा रहा है.
गोलगप्पे खाने गई युवती को ठेले वाले से हुआ प्यार, दोनों घर से भागे
  • 5/6
हालांकि लड़के के परिजनों और पुलिस की बातचीत के बाद उसने लड़की को छोड़ा. दूसरे दिन प्रेमी के साथ भागी लड़की को पुलिस की मदद से उसके परिजनों को सौंपा गया.
गोलगप्पे खाने गई युवती को ठेले वाले से हुआ प्यार, दोनों घर से भागे
  • 6/6
कछवा थानाध्यक्ष सुभाष चंद्र राय का कहना है कि घटना 28-29 जुलाई की है. इस मामले में हमने कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया था. परिजनों की सूचना पर लड़की को बरामद कर दूसरे दिन ही उनको सौंप दिया है.
Advertisement
Advertisement