उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक 22 के युवक को एक ऐसी महिला से इश्क हो गया जो सात बच्चों की मां, पांच बच्चों की दादी और दो बच्चों की नानी है. यह महिला 60 साल की है.
2/5
घटना थाना एत्माद्दौला के प्रकाश नगर की है. मामले में उस समय ड्रामा देखने को मिला जब महिला के पति और बेटे युवक के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंच गए और उसी दौरान युवक भी परिवारवालों के साथ वहीं पहुंच गया. इसके बाद थाने में ही दोनों पक्षों में विवाद हो गया.
3/5
थाने में भी 60 वर्षीय महिला और युवक शादी करने की बात कहने लगे. दोनों के परिवार वाले दोनों को समझाने लगे कोई बात मानने को तैयार नहीं हुए. अंत में पुलिस वालों ने भी समझाने की कोशिश की.
Advertisement
4/5
पुलिस ने युवक और महिला को इस बेमेल रिश्ते को लेकर समझाया, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हुए. बाद में पुलिस ने युवक पर शांति भंग की एफआईआर लिखी.
(सभी तस्वीरें- प्रतीकात्मक)
5/5
कई बार हो चुके हैं गायब:
युवक और महिला कई बार बिना बताए घर से गायब हो चुके हैं. परिवारवालों ने समझाय इसके बाद वे दोनों को लेकर थाने पहुंच गए.