क्रिस्टीना को योगा, सर्फिंग, पैडलिंग, रॉक क्लाइंबिंग, दौड़ना, समाज सेवा, फोटोग्राफी और घूमना पसंद है. क्रिस्टीना ने नासा में आने के बाद दो चीजों में महारत हासिल की. ये हैं- स्पेस साइंस इंस्ट्रूमेंट डेवलपमेंट और रिमोट साइंटिफिक फील्ड इंजीनियरिंग. इसी जानकारी के आधार पर ही इन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन की बैटरी ठीक की थी. (फोटोः नासा)