scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

नहीं ये फिल्म सेट नहीं, गोरखपुर में रवि किशन के नामांकन की तैयारी है

नहीं ये फिल्म सेट नहीं, गोरखपुर में रवि किशन के नामांकन की तैयारी है
  • 1/9
जी हां, यह किसी फिल्म का सेट नहीं है जिसमें भोजपुरी फिल्म स्टार रवि किशन एक्ट‍िंग कर रहे हों! यह फोटो असली सीन का है, जिसमें यूपी की बहुचर्चित सीट गोरखपुर से रवि किशन नामांकन दाखिल करने की तैयारी कर रहे हैं. रवि किशन ने नामांकन के लिए निकलने से पहले मंगलवार को पूरे ताने-बाने के साथ गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की.
नहीं ये फिल्म सेट नहीं, गोरखपुर में रवि किशन के नामांकन की तैयारी है
  • 2/9
गोरखपुर में 2018 के उपचुनाव में पटखनी खाने के बाद बीजेपी ने इस बार भोजपुरी फिल्म स्टार रवि किशन को मैदान में उतारा है. आजतक से बातचीत में रवि किशन ने कहा था कि योगी जी मेरे श्री राम हैं और मैं उनका भरत हूं, इसलिए चुनाव में किसी तरह की कोई चुनौती नहीं है. यहां गठबंधन फ्लॉप फिल्म के फ्लॉप शो की तरह हो चुका है.
नहीं ये फिल्म सेट नहीं, गोरखपुर में रवि किशन के नामांकन की तैयारी है
  • 3/9
लोकसभा चुनाव-2019 में पूर्वांचल की गोरखपुर संसदीय सीट सुर्खियों में है. इस सीट पर बीजेपी 1991 से  लगातार जीत दर्ज करती आई है, लेकिन 2017 में योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद इस संसदीय सीट का गणित बिगड़ गया. 2018 में हुए उपचुनाव में बसपा के समर्थन से सपा उम्मीदवार प्रवीण निषाद ने बीजेपी के उपेंद्र दत्त शुक्ला को मात देकर इतिहास रचा था.
Advertisement
नहीं ये फिल्म सेट नहीं, गोरखपुर में रवि किशन के नामांकन की तैयारी है
  • 4/9
 2019 में बीजेपी ने अपनी खोई हुई जमीन वापस पाने के लिए भोजपुरी स्टार रवि किशन को मैदान में उतारा है. कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होने के फायदे के सवाल पर रवि किशन ने कहा कि राष्ट्र प्रेम सबसे ऊपर है. राष्ट्र प्रेम में हमारे प्रधानमंत्री डूबे हुए हैं और हम भी उनमें लीन होकर चौकीदार बन गए हैं.

नहीं ये फिल्म सेट नहीं, गोरखपुर में रवि किशन के नामांकन की तैयारी है
  • 5/9
गोरखपुर की सियासत में गोरखनाथ मंदिर से बहुत कुछ तय होता है, इसलिए 'मेरा बूथ-सबसे मजबूत' वाली दलील यहां कमजोर पड़ जाती है. गोरखपुर की राजनीतिक समझ रखने वाले बताते हैं कि बीते कुछ समय से मंदिर और पार्टी दो अलग-अलग खेमे हो गए हैं. हालांकि मठ की पसंद को ही कार्यकर्ताओं को मानना पड़ता है.
नहीं ये फिल्म सेट नहीं, गोरखपुर में रवि किशन के नामांकन की तैयारी है
  • 6/9
जानकारों के मुताबिक बीते उपचुनाव में बीजेपी ने जिस प्रत्याशी को मैदान में उतारा था, उसे दबे मन से मठ ने स्वीकार किया था, जिसका खामियाजा भी बीजेपी को भुगतना पड़ा. इस बार आपसी गुटबाजी को देखते हुए पैराशूट कैंडिडेट पर दांव खेला गया है.
नहीं ये फिल्म सेट नहीं, गोरखपुर में रवि किशन के नामांकन की तैयारी है
  • 7/9
इस सीट पर सबसे ज्यादा निषाद समुदाय के वोटर हैं. गोरखपुर सीट पर करीब 3.5 लाख वोट निषाद जाति के लोगों का है. उसके बाद यादव और दलित वोटर्स की संख्या है. 2 लाख के करीब ब्राह्मण मतदाता हैं. इसके अलावा करीब 13 फीसदी मुस्लिम वोटर्स हैं.
नहीं ये फिल्म सेट नहीं, गोरखपुर में रवि किशन के नामांकन की तैयारी है
  • 8/9
गोरखपुर लोकसभा सीट के तहत सूबे की पांच विधानसभा सीट आती है. इनमें कैम्पियरगंज, पिपराइच, गोरखपुर शहर, गोरखपुर ग्रामीण और सहजनवा सीट है. मौजूदा समय में इन सभी पांचों सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. 2014 के लोकसभा चुनाव में गोरखपुर सीट पर योगी आदित्यनाथ ने सपा की राजमती निषाद को 3,12,783 वोट से मात दी थी.
नहीं ये फिल्म सेट नहीं, गोरखपुर में रवि किशन के नामांकन की तैयारी है
  • 9/9
2017 में योगी के सीएम बनने के बाद उन्हें अपनी सीट छोड़नी पड़ी थी. इसके बाद 2018 में हुए उपचुनाव में सपा के प्रवीण निषाद ने बीजेपी के उपेंद्र शुक्ला को कांटे के मुकाबले में 21,881 मतों से मात दे दी. सपा के प्रवीण निषाद को 4,56,513 वोट, जबकि बीजेपी के उपेंद्र शुक्ला को 4,34,632 वोट मिले थे. वहीं, कांग्रेस की डॉक्टर सुरहिता करीम को 18,858 वोट मिले थे.

Advertisement
Advertisement
Advertisement