जंगलों में रहने वाले शेर अगर अचानक रिहायशी इलाकों में पहुंच जाएं तो सोचिए क्या होगा. ऐसा ही एक वाकया गुजरात के अमरेली से सामने आया है.
2/5
दरअसल, गिर के जंगल में रहने वाले कई शेर अमरेली में स्थित पीपीवाव पोर्ट पर पहुंच गए. इतना ही नहीं वे बंदरगाह के अंदर घूमते नजर आए.
3/5
जंगलों को छोड़कर रिहायशी इलाके में पहुंचे ये शेर वहां घूमते नजर आए. जानकारी के मुताबिक शेर की पूरी एक फैमिली वहां पहुंची है.
Advertisement
4/5
इनमें शेर और शेरनी के साथ उनके दो बच्चे भी शामिल दिखाई दिए. इन सभी के पहुंचने से वहां आसपास डर का माहौल बना हुआ है.
5/5
बता
दें कि पीपावावा पोर्ट समुद्र के किनारे स्थित है. दिलचस्प बात यह है कि
पीपावावा पोर्ट के बॉर्डर पर ही जंगल स्थित है. इसलिए अक्सर यहां शेरों का
झुंड दिखाई दे जाता है.