scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

जहां हलक में अटकी रहती है सांसे, वहां LOC पर ऐसे जीते हैं जवान

जहां हलक में अटकी रहती है सांसे, वहां LOC पर ऐसे जीते हैं जवान
  • 1/10
इस समय देश का उत्तरी भाग भारी बर्फबारी की चपेट में है. कश्मीर में एलओसी (Line of Control) के पास इस समय माइनस 20 से 25 सेल्सियस पर तापमान है. ऐसे में वहां सीमा की रक्षा के ल‍िए तैनात जवानों का जीवन सरल नहीं है. वह देश की रक्षा के ल‍िए खतरनाक मौसम में भी डटे रहते हैं. इस मौसम में सैन‍िकों की जीवटता देखने वाली होती है.  (Photo:Rouf A Roshangar)
जहां हलक में अटकी रहती है सांसे, वहां LOC पर ऐसे जीते हैं जवान
  • 2/10
नॉर्थ कश्मीर में इस दौरान बहता हुआ पानी जम जाता है. जगह-जगह बर्फ की तरह जमे हुए झरने द‍िखाई देने लगते हैं जहां कभी बहता हुआ पानी था. (Photo:Rouf A Roshangar)
जहां हलक में अटकी रहती है सांसे, वहां LOC पर ऐसे जीते हैं जवान
  • 3/10
इस समय आर्मी के वाहन एक जगह से दूसरी जगह तभी मूव करते हैं जब उन्हें सेस (Snow and  Avalanche Study Establishment) से इजाजत म‍िलती है. वाहन भी सड़क पर तभी चलते हैं जब उनके टायरों पर हैवी चैन बंधी होती है. (Photo:Rouf A Roshangar)
Advertisement
जहां हलक में अटकी रहती है सांसे, वहां LOC पर ऐसे जीते हैं जवान
  • 4/10
यहां सैन‍िक की पोस्ट आधी बर्फ में होती है. बर्फ में आधा शरीर होने के बाद भी वह घंटों तक सीमा की रखवाली के ल‍िए हथ‍ियारों के साथ तैनात रहते हैं. (Photo:Rouf A Roshangar)
जहां हलक में अटकी रहती है सांसे, वहां LOC पर ऐसे जीते हैं जवान
  • 5/10
यहां रहने के ल‍िए सैन‍िकों को एस्क‍िमो टाइप के स्पेशल हट बनाकर द‍िए जाते हैं जो एयर और वाटरप्रूफ होते हैं. इस तरह के घरों में बर्फ फ‍िसलकर नीचे ग‍िर जाती है और हवा, पानी भी अंदर नहीं जाता. (Photo:Rouf A Roshangar)
जहां हलक में अटकी रहती है सांसे, वहां LOC पर ऐसे जीते हैं जवान
  • 6/10
जब इन इलाकों में बहता हुआ पानी जम जाता है तो फ‍िर पीने और नहाने के पानी के ल‍िए बर्फ का ही इस्तेमाल करना होता है. (Photo:Rouf A Roshangar)
जहां हलक में अटकी रहती है सांसे, वहां LOC पर ऐसे जीते हैं जवान
  • 7/10
जीरो तापमान पर वाटर सप्लाई के पाइप में पानी जम जाता है. तब पीने और नहाने के ल‍िए बर्फ को उबालना पड़ता है, तब जाकर सैन‍िकों को पीने का पानी म‍िलता है. (Photo:Rouf A Roshangar)
जहां हलक में अटकी रहती है सांसे, वहां LOC पर ऐसे जीते हैं जवान
  • 8/10
ह‍िम स्खलन के दौरान एक स्पेशली ट्रेंड रेस्क्यू टीम होती है जो ऐसे माहौल में बचाव का काम करती है. यह टीम इस दौरान एलओसी के पास रह रहे लोकल लोगों की भी मदद करती है. (Photo:Rouf A Roshangar)
जहां हलक में अटकी रहती है सांसे, वहां LOC पर ऐसे जीते हैं जवान
  • 9/10
इस मौसम में सैन‍िकों के ल‍िए स्पेशल व‍िंटर ड्रेस होती है ज‍िसमें पैंट, जैकेट, ग्लव्स, होते हैं. इस ड्रेस की वजह से उन्हें बर्फ में चलने में कोई परेशानी नहीं होती और शरीर गर्म रहता है. (Photo:Rouf A Roshangar)
Advertisement
जहां हलक में अटकी रहती है सांसे, वहां LOC पर ऐसे जीते हैं जवान
  • 10/10
ऊंची जगहों पर जाने की बेहतर सुव‍िधा हो, इसके ल‍िए स्नो स्कूटर भी सैन‍िकों को प्रोवाइड कराए जाते हैं. बर्फ की वजह से जब सतह स्ल‍िपरी हो जाती है, तब यह काफी मददगार होते हैं. (Photo:Rouf A Roshangar)
Advertisement
Advertisement