scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

नीलाम हो रहा है चांद का टुकड़ा, बस खर्च करने होंगे इतने रुपये

नीलाम हो रहा है चांद का टुकड़ा, बस खर्च करने होंगे इतने रुपये
  • 1/9
अब आप चाहें तो अपने किसी प्रिय को चांद का टुकड़ा लाकर दे सकते हैं. बस आपकी जेब में होनी चाहिए अच्छी रकम. लंदन में इस चांद के टुकड़े की नीलामी होने वाली है. बस आपको जाकर उसे खरीद लेना है. आइए जानते हैं चांद के इस खूबसूरत पत्थर के बारे में... (फोटोः क्रिस्टी)

नीलाम हो रहा है चांद का टुकड़ा, बस खर्च करने होंगे इतने रुपये
  • 2/9
वैज्ञानिकों का मानना है कि किसी एस्टेरॉयड या धूमकेतु ने चांद पर टक्कर मारी होगी. उसके बाद यह टुकड़ा अंतरिक्ष में तेजी से निकल गया होगा. जो धरती पर अफ्रीका के सहारा रेगिस्तान में आकर गिरा.
नीलाम हो रहा है चांद का टुकड़ा, बस खर्च करने होंगे इतने रुपये
  • 3/9
चांद के इस टुकड़े का वजन करीब 13.5 किलोग्राम है. इसकी नीलामी ब्रिटेन का नीलामीघर क्रिस्टी कर रहा है. नीलामी की शुरआती कीमत 2.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 19 करोड़ रुपए है. (फोटोः क्रिस्टी)
Advertisement
नीलाम हो रहा है चांद का टुकड़ा, बस खर्च करने होंगे इतने रुपये
  • 4/9
इस टुकड़े का नाम है NWA 12691. यह पृथ्वी पर पाया जाने वाला चांद का पांचवां सबसे बड़ा टुकड़ा है. धरती पर 650 किलोग्राम चांद के टुकड़े हैं जिसमें यह भी शामिल है. (फोटोः रॉयटर्स)
नीलाम हो रहा है चांद का टुकड़ा, बस खर्च करने होंगे इतने रुपये
  • 5/9
NWA 12691 का आकार फुटबॉल के बराबर है. क्रिस्टी के विज्ञान और प्राकृतिक इतिहास के प्रमुख जेम्स हिसलोप ने बताया कि आपके हाथों में ऐसा टुकड़ा रखने का मौका है जिसे आप कभी नहीं भूलेंगे. (फोटोः रॉयटर्स)
नीलाम हो रहा है चांद का टुकड़ा, बस खर्च करने होंगे इतने रुपये
  • 6/9
जेम्स ने कहा कि यह चंद्रमा का एक वास्तविक टुकड़ा है. यह इंसान के सिर से कुछ बड़ा है. यह टुकड़ा अंतरिक्ष इतिहास या मून एक्सप्लोरेशन में रुचि रखने वाले व्यक्ति के लिए अद्भुत संग्रहणीय वस्तु है. (फोटोः रॉयटर्स)
नीलाम हो रहा है चांद का टुकड़ा, बस खर्च करने होंगे इतने रुपये
  • 7/9
जो टुकड़े इसके साथ धरती पर गिरे थे वो सहारा रेगिस्तान, अल्जीरिया में गिरे थे. अब तक 30 से ज्यादा टुकड़े खोजे जा चुके हैं. इनमें से ज्यादातर क्लासीफाइड हैं. यानी किसी को इनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.
नीलाम हो रहा है चांद का टुकड़ा, बस खर्च करने होंगे इतने रुपये
  • 8/9
जांच में सामने आया है कि यह चंद्रमा का ही असली टुकड़ा है. अमेरिका स्पेस एजेंसी नासा के अपोलो मिशन द्वारा चंद्रमा से लाए गए पत्थरों से अलग और वजनी है. (फोटोः नासा)
नीलाम हो रहा है चांद का टुकड़ा, बस खर्च करने होंगे इतने रुपये
  • 9/9
माना जाता है कि जो एस्टेरॉयड या चांद का टुकड़ा धरती पर सहारा रेगिस्तान में कभी गिरा था. वह 26 हजार किलोग्राम का था. इसके कुछ टुकड़े सहारा के साथ-साथ कालाहारी रेगिस्तान तक भी पहुंचे थे. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Advertisement
Advertisement
Advertisement