scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

मीसा, रोहिणी, तेज प्रताप के अलावा लालू यादव की फैमिली में और कौन-कौन है?

Lalu Family
  • 1/10

लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी,  दोनों ही बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और इनके 9 बच्चे हैं. इनमें सात बेटियां और दो बेटे हैं.लालू यादव के परिवार में इन दिनों सब अच्छा नहीं चल रहा है. पहले बड़े बेटे तेज प्रताप और अब दूसरे नंबर की बेटी रोहिणी आचार्य ने परिवार से नाता तोड़ लिया है. ऐसे में जानते हैं तेजप्रताप और रोहिणी के अन्य बहनों और उनके परिवार के बारे में जो सुर्खियों में कम ही रहते हैं. (Photo - PTI)
 

Misa Bharti
  • 2/10

मीसा भारती 
लालू यादव की सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती हैं. मीसा की शादी शैलेश कुमार से हुई है, जो कंप्यूटर इंजीनियर हैं. मीसा ने खुद एमबीबीएस किया हुआ है. फिलहाल मीसा राजनीति में सक्रिय हैं और पाटिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से आरजेडी की सांसद हैं. (Photo - Facebook /@anushkachiranjeevrao)
 

Rohini Acharya
  • 3/10

रोहिणी आचार्य
इन दिनों सुर्खियों में छाई रोहिणी आचार्य लालू यादव की दूसरे नंबर की बेटी हैं. इनकी शादी समरेश सिंह से हुई है. रोहिणी अपने पति के साथ सिंगापुर में रहती हैं. रोहिणी ने भी एमबीबीएस कर रखा है.समरेश सिंह के पिता रणविजय सिंह लालू प्रसाद यादव के दोस्त हुआ करते थे. (Photo - PTI)
 

Advertisement
Chanda Yadav
  • 4/10

चंदा यादव
रोहिणी के बाद नंबर आता है चंदा यादव का. चंदा लालू यादव और राबड़ी देवी की तीसरी बेटी हैं. यह अपने माता-पिता और दूसरे भाई-बहनों की तरह लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं. इनकी शादी विक्रम सिंह से हुई है. विक्रम एक पायलट हैं. चंदा यादव का सियासत से कोई सीधा नाता नहीं रहा है. (Photo - X/@Chanda Yadav)

Ragini yadav
  • 5/10

रागिनी यादव
लालू यादव की चौथे नंबर की बेटी है रागिनी यादव. रागिनी की शादी यूपी के समाजवादी पार्टी के नेता राहुल यादव से हुई है. राहुल के पिता जिंतेंद्र यादव भी सपा के सक्रिय नेता रहे हैं.  रागिनी यादव ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रखी है. (Photo - ITG)
 

Hema yadav
  • 6/10

हेमा यादव 
रागिनी के बाद हेमा का नंबर आता है. हेमा यादव लालू यादव की पांचवें नंबर की बेटी हैं. रागिनी की शादी दिल्ली के विनीत यादव से हुई है. विनीत दिल्ली के एक राजनीतिक घराने से ताल्लुक रखते हैं. घर और ससुराल दोनों ही एक्टिव राजनीति में होने के बावजूद हेमा सियासत से दूर ही रहती है. (Photo - X/@Hema yadav)
 

Anushka rao
  • 7/10

अनुष्का राव उर्फ धन्नू
लालू यादव की छठी संतान अनुष्का राव है. इनका एक नाम धन्नू भी है. अनुष्का ने इंटीरियर डिजाइनिंग की पढ़ाई की है. इनकी शादी हरियाणा के एक राजनीतिक घराने में हुई है. इनकी पति का नाम चिरंजीव राव है. चिरंजीव भी सक्रिय रूप से राजनीति से जुड़े हुए हैं. (Photo - Facebook /@anushkachiranjeevrao)

Rajlakshmi yadav
  • 8/10

राजलक्ष्मी यादव
लालू यादव की सबसे छोटी बेटी राजलक्ष्मी यादव हैं. राजलक्ष्मी की शादी समाजवादी नेता स्व. मुलायम सिंह यादव के पोते से हुई है. इनके पति का नाम तेज प्रताप सिंह यादव है. तेज प्रताप खुद भी सक्रिय राजनीति में हैं. (Photo - instagram/@tejsaifai)

Tej pratap yadav
  • 9/10

तेज प्रताप यादव 
लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव हैं. वह बिहार सरकार मंत्री रह चुके हैं.   फिलहाल तेज प्रताप यादव आरजेडी और अपने परिवार अलग हो चुके हैं. उन्होंने बिहार चुनाव में अपनी अलग पार्टी भी बनाई और उसके बैनर तले चुनाव भी लड़ा. (Photo - PTI)

Advertisement
Tejashwi yadav
  • 10/10

तेजस्वी यादव 
परिवार में सबसे छोटे तेजस्वी यादव हैं. सभी भाई-बहनों में सबसे छोटे तेजस्वी यादव बिहार के उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं. फिलहाल पिता लालू प्रसाद यादव के सियासी उत्तराधिकारी वही हैं. उनके हाथ में ही आरजेडी की कमान भी है और परिवार की भी. बिहार चुनाव का रिजल्ट आने के बाद तेजस्वी से रोहिणी आचार्य की अनबन सतह पर आ गई है और पूरा लालू परिवार चर्चा में है. (Photo - PTI)
 

Advertisement
Advertisement