हरियाणा में एक प्रतिभाशाली डांसर का प्राइवेट पार्ट काटकर उसे मरने के लिए हिमाचल प्रदेश की एक सड़क किनारे छोड़ दिया गया. दिल दहला देने वाली इस खबर के तार यमुनानगर और पोंटा साहिब से जुड़े हुए हैं. दरअसल, पोंटा साहिब निवासी एक युवक के सिर पर डांस का जुनून सवार था और उसका यही शौक उसे किन्नरों के बेहद करीब ले आया.