इंदिरा वर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन्होंने एक मशहूर मैगजीन के लिए कवर शूट कराया है.
इंदिरा वही हैं, जो कामसूत्र फिल्म में बोल्ड सीन देकर चर्चा में आई थीं.
इंदिरा आजकल हॉलीवुड के मशहूर टीवी शो ग्रेम ऑफ थ्रोन्स में भी दिख रही हैं.
यहां भी वे जमकर बोल्ड सींस दे रही हैं. वे इस शो में एल्लारिया सैंड के रूप में नजर आ रही हैं.
44 साल की इंदिरा वर्मा ने 23 साल की उम्र में 'कामसूत्र : अ टेल ऑफ़ लव' में काम किया था. ये फिल्म साल 1997 में आई थी.
कामसूत्र में इंदिरा वर्मा ने सेक्स सीन दिए थे. इनमें से एक सीन ऑनलाइन लीक भी हुआ था, जिसकी खूब चर्चा हुई थी.
'कामसूत्र' के बाद लंबे समय तक इंदिरा पर्दे से गायब रहीं. साल 2004 में वे उन्हें ऐश्वर्या राय की फिल्म ब्राइड एंड प्रेजुडिस में दिखी थीं.
इंदिरा का जन्म ब्रिटेन में हुआ. उनके पिता भारतीय और मां स्विस थीं. अभी वे ब्रिटेन में ही रहती हैं.
इंदिरा ने एक्टर कोलिन टियरनी से शादी की, जो 'द वॉक' और 'नोवेयर ब्वॉय' जैसी फिल्मों में दिख चुके हैं.
उनकी एक बेटी इवलिन है, जिसके साथ वो अक्सर सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करती हैं.
(Photos: Indira Varma/Instagram)