मध्य प्रदेश की राजनीति के बड़े नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में सिंधिया ने पार्टी का दामन थामा और उन्होंने कांग्रेस छोड़ने के कारण भी बताए. ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी ज्वॉइन करते ही सोशल मीडिया पर #JyotiradityaMScindia हैशटैग टॉप ट्रेंड करने लगा.
18 साल कांग्रेस में रहने के बाद बुधवार को जब सिंधिया ने बीजेपी ज्वॉइन की तो ट्विटर पर यह टॉप ट्रेंड में आ गया. कुछ ही घंटों में इस पर 50 हजार से ज्यादा पोस्ट हुईं.
नोटबंदी के समय 10 के नोट पर 'सोनम गुप्ता बेवफा है' लिखा टेक्स्ट तेजी से वायरल हुआ था. आज जब बीजेपी में राहुल गांधी के दोस्त बीजेपी में शामिल हुए तो 2000 के नोट पर 'सिंधिया बेवफा है' लिख कर मीम्स बना.
सिंधिया के बीजेपी में जाते ही एक और मीम्स तेजी से वायरल हुआ जिसमें दंगल फिल्म का एक डायलॉग लिखा था. इसमें अमित शाह, एमपी के सीएम कमलनाथ से कह रहे हैं,"दिल छोटा मत कर, नेशनल लेवल चैंपियन से हारा है तू"
ज्योतिरादित्य सिंधिया एमपी के साथ-साथ राष्ट्रीय राजनीति में भी सक्रिय रहे हैं. लोकसभा चुनावों से लेकर अलग-अलग राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में भी ज्योतिरादित्य सिंधिया स्टार प्रचारकों में शामिल रहते थे. साल 2018 में हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के बाद से ही ज्योतिरादित्य सिंधिया की नाराजगी रह-रहकर सामने आने लगी थी.
ज्योतिरादित्य सिंधिया एमपी के साथ-साथ राष्ट्रीय राजनीति में भी सक्रिय रहे हैं. लोकसभा चुनावों से लेकर अलग-अलग राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में भी ज्योतिरादित्य सिंधिया स्टार प्रचारकों में शामिल रहते थे. साल 2018 में हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के बाद से ही ज्योतिरादित्य सिंधिया की नाराजगी रह-रहकर सामने आने लगी थी.