कोरोना वायरस की वजह से भारत में अब तक कुल 60 लोग संक्रमित हो चुके हैं. सैकड़ों लोगों को देश में बनाए गए विभिन्न क्वारंटीन सेंटर्स या आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. इन लोगों को भी त्योहार मनाना था. दिल्ली के छावला में स्थित आईटीबीपी के क्वारंटीन सेंटर में मौजूद लोगों ने कैसे मनाई होली? देखिए इसकी तस्वीरें...
2/9
छावला स्थित कोरोना क्वारंटीन सेंटर में करीब 112 लोग हैं. ये सभी किसी न किसी देश से वापस भारत आए हैं. इसलिए इन्हें 14 दिनों के लिए इस सेंटर में रखा गया है.
3/9
होली के दिन सभी ने मास्क लगाकर एकदूसरे के साथ अबीर और गुलाल से होली खेली. इसमें बच्चे, जवान, पुरुष, महिलाएं सब शामिल हुए.
Advertisement
4/9
सभी ने एकदूसरे के गाल और माथे पर गुलाल लगाकर होली खेली. सभी ने एकदूसरे के साथ अपनी-अपनी होली की कहानियां शेयर कीं.
5/9
सबसे पहले सभी ने मास्क लगाए. सभी ने अपने हाथों को सैनिटाइज किया. इसके बाद साफ-सुथरे गुलाल और अबीर से एकदूसरे को रंगा.
6/9
इस सेंटर में मौजूद 112 लोगों में से सिर्फ 2 ही बच्चे हैं. एक बच्ची 7-8 साल की होगी और दूसरा बच्चा तीन साल का है.
7/9
क्वारंटीन सेंटर में मौजूद सभी लोगों में 11 से 13 महिलाएं है. ये हर रोज आपस में ढेरों बातें करती हैं. सबकी आपस में अच्छी दोस्ती हो गई है.
8/9
क्वारंटीन सेंटर में एक-दूसरे के साथ सूखी होली खेलने के बाद फोटे सेशन भी हुआ. सभी ने एकदूसरे के साथ सेल्फी ली.
9/9
आईटीबीपी के इस क्वारंटीन सेंटर में इन सभी लोगों को निगरानी में रखा गया है. इन्हें सभी प्रकार की घरेलू सुविधाएं और चिकित्सा संबंधी मदद दी जा रही है.