दरअसल, 'द मेल ऑन संडे' ने असांजे और उनकी वकील के बीच के संबंधों के
बारे में एक रिपोर्ट प्रकाशित की है. इसमें उनकी वकील से बातचीत भी की गई
है. साथ ही रिपोर्ट में असांजे और उनके बच्चों की तस्वीरें भी दिखाई गई
हैं. इसके अलावा असांजे की वेबसाइट विकिलीक्स के यूट्यूब पर वकील और
बच्चों का एक वीडियो भी अपलोड किया गया है.
(Photograb: TheWikiLeaksChannel, Youtube)