scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

असांजे का वकील संग सीक्रेट रिलेशन, एम्बैसी में 'कैद' रहकर बने पिता

असांजे का वकील संग सीक्रेट रिलेशन, एम्बैसी में 'कैद' रहकर दो बार बने पिता
  • 1/12
विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे के बारे में एक बहुत बड़ा राज सामने आया है. वे लंदन में स्थित इक्वाडोर दूतावास में रहते हुए दो बच्चों के पिता बन गए थे. यह दोनों बच्चे उनकी वकील स्टेला मोरिस से हैं. इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब खुद उनकी वकील ने इस बात को स्वीकारा किया है.
असांजे का वकील संग सीक्रेट रिलेशन, एम्बैसी में 'कैद' रहकर दो बार बने पिता
  • 2/12
दरअसल, 'द मेल ऑन संडे' ने असांजे और उनकी वकील के बीच के संबंधों के बारे में एक रिपोर्ट प्रकाशित की है. इसमें उनकी वकील से बातचीत भी की गई है. साथ ही रिपोर्ट में असांजे और उनके बच्चों की तस्वीरें भी दिखाई गई हैं. इसके अलावा असांजे की वेबसाइट विकिलीक्स के यूट्यूब पर वकील और बच्चों का एक वीडियो भी अपलोड किया गया है. 

(Photograb: TheWikiLeaksChannel, Youtube)
असांजे का वकील संग सीक्रेट रिलेशन, एम्बैसी में 'कैद' रहकर दो बार बने पिता
  • 3/12
इस वीडियो में बात करते हुए उनकी मंगेतर और वकील स्टेला मोरिस ने पूरी कहानी बयां की है. दोनों 2017 में सगाई कर चुके हैं. असांजे और दक्षिण अफ्रीका में जन्मी वकील स्टीला मोरिश के 2 साल और 1 साल के दो बच्चे हैं. मेल ऑनलाइन ने अपनी रिपोर्ट में बच्चों के साथ असांजे की तस्वीरें भी प्रकाशित की हैं. जबकि वीडियो में मोरिस बताती हैं कि वह असांजे से प्यार करती हैं और वे शादी के बारे में सोच रहे थे. 

(Photograb: TheWikiLeaksChannel, Youtube)
Advertisement
असांजे का वकील संग सीक्रेट रिलेशन, एम्बैसी में 'कैद' रहकर दो बार बने पिता
  • 4/12
रिपोर्ट के मुताबिक मोरिस ने अपने रिश्तों और अपने बेटों के बारे में दुनिया को बताने का फैसला किया क्योंकि उन्हें असांजे की जान को लेकर डर सता रहा है.  मोरिस ने बताया कि ब्रिटिश सरकार ने पिछले महीने एक योजना के तहत कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए हैकर रहे कैदियों को छोड़ने का फैसला लिया लेकिन असांजे को जमानत नहीं दी गई है. 

(Photograb: TheWikiLeaksChannel, Youtube)
असांजे का वकील संग सीक्रेट रिलेशन, एम्बैसी में 'कैद' रहकर दो बार बने पिता
  • 5/12
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि ब्रिटिश जज का कहना है कि उन्हें रिहा करने या जमानत देने का कोई आधार नहीं है. विकिलीक्स ने ट्विटर पर लिखा, जूलियन असांजे की पार्टनर और उनके दो बच्चों की मां यूके सरकार से अपील करती है कि असांजे और उन जैसे दूसरे कैदियों को रिहा कर दे क्योंकि कोरोना वायरस जेलों में भी फैल रहा है. 

(Photograb: TheWikiLeaksChannel, Youtube)


असांजे का वकील संग सीक्रेट रिलेशन, एम्बैसी में 'कैद' रहकर दो बार बने पिता
  • 6/12
जूलियन असांजे को फिलहाल लंदन में कड़ी सुरक्षा वाली बेलमार्श जेल में रखा गया है. असांजे पर अमेरिकी खुफिया दस्तावेज लीक करने का आरोप है. स्वीडन में भी उनपर दुष्कर्म का मामला चला जो पिछले साल खत्म हो गया था. 

(Photograb: TheWikiLeaksChannel, Youtube)
असांजे का वकील संग सीक्रेट रिलेशन, एम्बैसी में 'कैद' रहकर दो बार बने पिता
  • 7/12
पिछले साल डॉक्टरों ने बताई थी स्थिति गंभीर: 

लंदन की बेलमार्श जेल में बंद असांजे के बारे में पिछले साल डॉक्टर्स ने उन्हें जेल से यूनिवर्सिटी अस्पताल में ले जाने के लिए सलाह दी है. उन्होंने जेल में 'प्रत्यक्षदर्शियों के खौफनाक बयानों' का हवाला दिया था कि उनका स्वास्थ्य  इतना खराब है कि जेल में उनकी कभी भी मौत हो सकती है. असांजे के स्वास्थ्य को लेकर 60 से अधिक डॉक्टरों ने ब्रिटेन के गृह मंत्रालय को एक खुला खत लिखा था. 
(Photo: File)

असांजे का वकील संग सीक्रेट रिलेशन, एम्बैसी में 'कैद' रहकर दो बार बने पिता
  • 8/12
बेहद कमजोर दिखे थे असांजे: 

असांजे पिछली बार तब दिखे थे जब उन्हें मुकदमे की सुनवाई के दौरान अदालत के सामने पेश किया गया था. वे लंदन के वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में बात करते हुए परेशान दिख रहे थे. उनकी तस्वीरें वायरल हो गई थीं. असांजे को पिछले साल अप्रैल में इक्वाडोर के दूतावास से लाया गया था. 
(Photo: File)
असांजे का वकील संग सीक्रेट रिलेशन, एम्बैसी में 'कैद' रहकर दो बार बने पिता
  • 9/12
अमेरिका चाहता है प्रत्यर्पण:  

उधर अमेरिका अब भी ऑस्ट्रेलियाई नागरिक जूलियन असांजे को ब्रिटेन से प्रत्यर्पित करना चाहता है. अमेरिका असांजे पर जासूसी कानून के तहत कार्रवाई करना चाहता है. और कठोर सजा देना चाहता है. 
(Photo: File)
Advertisement
असांजे का वकील संग सीक्रेट रिलेशन, एम्बैसी में 'कैद' रहकर दो बार बने पिता
  • 10/12
जूलियन असांजे ने 2010 में उस समय पूरी दुनिया में हड़कंप मचा दिया था जब उन्होंने अफगानिस्तान और इराक में अमेरिकी हमलों को लेकर विकीलिक्स पर बेहद गुप्त सैन्य और कूटनीतिक दस्तावेज प्रकाशित किए थे. 
(Photo: File)
असांजे का वकील संग सीक्रेट रिलेशन, एम्बैसी में 'कैद' रहकर दो बार बने पिता
  • 11/12
कौन हैं जूलियन असांजे: 

जूलियन असांजे ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड शहर के रहने वाले हैं. वे कंप्यूटर कोडिंग, प्रोग्रामिंग और हैकिंग के महारथी हैं. असांजे ने 'विकीलीक्स' नामक एक वेबसाइट बनाई थी, जिसके जरिए उन्होंने इराक युद्ध से जुड़े करीब चार लाख से ज्यादा दस्तावेज जारी किए थे, जिसमें अमेरिका, इंग्लैंड और नाटो की सेनाओं के गंभीर युद्ध अपराध करने के सबूत मौजूद थे.

असांजे का वकील संग सीक्रेट रिलेशन, एम्बैसी में 'कैद' रहकर दो बार बने पिता
  • 12/12
इसके बाद असांजे दुनिया भर में मशहूर हो गए. विकीलीक्स पर उनके किए कार्यों के लिए 2008 में उन्हें द इकॉनोमिस्ट फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन अवॉर्ड और 2010 में सेम एडम्स अवॉर्ड प्रदान किया गया था.
Advertisement
Advertisement