सीमा पाण्डे ने बताया कि जुगाड़ से साइकिल में छोटी सी चक्की फिट की है जो कि साइकिल चलाने पर पिसाई शुरू कर देती है. इसमें गेहूं, चावल और मसाला जैसी चीजों की हम पिसाई कर सकते हैं. इसके साथ ही साथ घर के सभी लोगों की साइकिल चलाकर एक्सरसाइज भी हो जाती है. इस तरह से घर पर ही जरूरी काम हो जाते हैं और लॉकडाउन में भी बाहर जाने की जरूरत नहीं होती है. ये मशीन आधे घंटे में डेढ़ किलो अनाज पीसती है. इसके लिए किसी तरह की बिजली या अन्य साधन की जरूरत नहीं है. यह पूरी तरह से स्वदेशी जुगाड़ मशीन है.