पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस की चपेट में है और इस जानलेवा वायरस ने अब तक 13 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले ली है. भारत में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में जहां संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं वहीं डॉक्टर, पुलिस, फायर ब्रिगेड के लोग दिन रात देश को इस आपात स्थिति से निकालने में जुटे हुए हैं. ऐसे ही लोगों को धन्यवाद देने के लिए पीएम मोदी ने आज यानी रविवार को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था और लोगों से शाम पांच बजे थाली, घंटी बजाकर सेवा में लगे लोगों की हौसला बढ़ाने को कहा था.
इस मुहिम को देश भर से जबरदस्त समर्थन मिला और न सिर्फ बड़े बल्कि बच्चों ने भी थाली घंटी बजाकर सेवा में पुलिस, सफाई कर्मचारी, डॉक्टरों का अभिवादन किया.
पटना से लेकर दिल्ली तक और मुंबई से लेकर अहमदाबाद तक लोगों ने थाली, घंटी बजाकर जरूरी सेवा में जुटे लोगों का शुक्रिया अदा किया. आम लोगों के साथ ही बीजेपी के तमाम नेताओं ने भी अपने स्तर पर इस मुहिम को समर्थन दिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद लोगों ने जनता कर्फ्यू को पूरा समर्थन दिया है. इसके साथ ही देश के कोने-कोने से लोगों ने ताली-थाली बजाकर देश की सेवा में लगे लोगों के लिए आभार भी व्यक्त किया.
कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए आज पूरा हिन्दुस्तान एकजुट दिखा. जनता कर्फ्यू का पालन करते हुए लोगों ने आज घरों में रहने की ठानी. आज सड़कें सूनी, बाजार में सन्नाटा पसरा दिखा है. लोग घर में बैठकर, बेहद धैर्य का परिचय देकर कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोक रहे हैं.
बता दें कि जनता कर्फ्यू खत्म होने के बाद भी उत्तर प्रदेश समेत देश के करीब 75 जिलों में लॉकडाउन जारी रहेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी राज्य के 15 जिलों में लॉकडाउन का ऐलान किया है.