दिल्ली,
मुंबई, कोलकाता, नोएडा लखनऊ, बेंगलुरु सहित कई अन्य बड़े शहरों में मॉल और
पर्यटक स्थल पहले से ही बंद हैं. कई राज्यों में बसों पर भी पाबंदी लगाई गई
है. इसके अलावा कई सारी उड़ानें भी रद्द की गई हैं. इधर, हरियाणा और
राजस्थान में धारा-144 लागू है.
(Photo: Chandigarh, AT)