इससे पहले शनिवार रात और रविवार को भी इसी इलाके में आतंकियों से लोहा लेते हुए कर्नल, मेजर और 3 जवान शहीद हो गए थे. सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को भी ढेर कर दिया था. ये आतंकी रिहायशी इलाके में एक घर में छुपे हुए थे और कुछ स्थानीय कश्मीरी लोगों को बंधक बना लिया था.