कोरोना वायरस के दुनिभा भर में संक्रमण को लेकर अमेरिका ने एक बार फिर चीन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका ने कहा है कि चीन ने जानबूझकर जनवरी के शुरुआती दिनों में कोरोना वायरस जैसी महामारी की गंभीरता को दुनिया से छुपाया.
यूएस 'डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन ने जानबूझकर जनवरी की शुरुआत में दुनिया से कोरोना वायरस महामारी की गंभीरता को छुपा दिया था.
इसके पीछे का कारण बताते हुए रिपोर्ट में कहा गया है चीन ने ऐसा इसलिए किया ताकि अपने निर्यात को कम करते हुए चिकित्सा आपूर्ति के अपने आयात को बढ़ा सके.
रिपोर्ट में आगे दावा किया गया है कि चीनी अधिकारियों ने महामारी के शुरुआती दिनों में कोरोनो वायरस के बारे में चेतावनी देने वाले डॉक्टरों का मजाक उड़ाया. बता दें कि चीन के वुहान शहर से ही इस वायरस की शुरुआत हुई थी जिसके बाद यह पूरी दुनिया में फैल गया.
अमेरिका इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले देशों में शामिल हैं. अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस वायरस के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराया था और इसे चीनी वायरस करार दिया था.
ट्रंप के इस बयान पर चीन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी जिसके बाद दोनों देशों के संबंधों में इस बयान के बाद तल्खी और बढ़ गई. दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप का दौर अब भी जारी है.