scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

इस होटल में रात बिताएंगे ट्रंप-मेलानिया, देखें INSIDE PHOTOS

इस होटल में रात बिताएंगे ट्रंप-मेलानिया, देखें INSIDE PHOTOS
  • 1/10
दुनिया के सबसे ताकतवर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिनों के भारत दौरे पर हैं. आज की रात वे दिल्ली में बिताएंगे. डोनाल्ड ट्रंप दिल्ली के चाणक्यपुरी के ITC Maurya होटल में ठहरेंगे. इस होटल में उनके ठहरने के लिए खास व्यवस्था की गई है.
इस होटल में रात बिताएंगे ट्रंप-मेलानिया, देखें INSIDE PHOTOS
  • 2/10
ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ आईटीसी मौर्या होटल के ग्रांड प्रेसिडेंशियल सुइट (चाणक्या सुइट) में ठहरेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, होटल के इस सुइट में ठहरने वाले वे अमेरिका के चौथे राष्ट्रपति होंगे.
इस होटल में रात बिताएंगे ट्रंप-मेलानिया, देखें INSIDE PHOTOS
  • 3/10
ट्रंप से पहले बिल क्लिंटन, जॉर्ज डब्ल्यू बुश और बराक ओबामा भी इसी होटल में ठहर चुके हैं. लग्जरी होटल के 14वें फ्लोर पर चाणक्या सुइट स्थित है.
Advertisement
इस होटल में रात बिताएंगे ट्रंप-मेलानिया, देखें INSIDE PHOTOS
  • 4/10
ट्रंप की बेटी इवांका और दामाद जे कुशर भी इसी होटल में ठहरेंगे. आईटीसी मौर्या होटल में तमाम लग्जरी सुविधाओं के साथ-साथ इनडोर एयर क्वालिटी भी काफी अच्छी है. IANS के मुताबिक, यह भारत का एकमात्र ऐसा होटल है जिसका इनडोर एयर क्वालिटी WHO स्डैंडर्ड के तहत है.
इस होटल में रात बिताएंगे ट्रंप-मेलानिया, देखें INSIDE PHOTOS
  • 5/10
ट्रंप होटल के बुखारा रेस्त्रां में खाना खा सकते हैं. इससे पहले क्लिंटन और ओबामा भी इस रेस्त्रां में खा चुके हैं. बुखारा रेस्त्रां के शेफ ट्रंप प्लैटर तैयार कर सकते हैं.
इस होटल में रात बिताएंगे ट्रंप-मेलानिया, देखें INSIDE PHOTOS
  • 6/10
होटल के ग्रांड प्रेसिडेंशियल सुइट में खास आर्टवर्क से सजावट की गई है. सुइट में रिसेप्शन एरिया, लिविंग रूम, स्टडी, प्राइवेट डाइनिंग रूम, मिनी स्पा और जिम की सुविधा मौजूद है.
इस होटल में रात बिताएंगे ट्रंप-मेलानिया, देखें INSIDE PHOTOS
  • 7/10
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुइट में पहले से डायट कोक और चेरी वनिला आइसक्रीम स्टोर कर लिया गया है, क्योंकि यह दोनों चीज प्रेसिडेंट ट्रंप के फेवरेट हैं.
इस होटल में रात बिताएंगे ट्रंप-मेलानिया, देखें INSIDE PHOTOS
  • 8/10
होटल में ट्रंप के पहुंचते ही उन्हें प्राइवेट शेफ उपलब्ध कराए जाएंगे जो उनकी इच्छा के मुताबिक, कोई भी खाना तैयार कर सकते हैं. प्रेसिडेंशियल सुइट में ठहरने वाले लोगों को बिजनेस कोर्टयार्ड और समिट लॉन्ज का एक्सेस भी मिलता है.
इस होटल में रात बिताएंगे ट्रंप-मेलानिया, देखें INSIDE PHOTOS
  • 9/10
ITC Maurya होटल का ग्रांड प्रेसिडेंशियल सुइट 4600 स्क्वॉयर फीट का है. एक रात यहां ठहरने का चार्ज करीब 8 लाख रुपये है. सुइट में वो तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं जो दुनिया के सबसे लग्जरी होटलों में होती है.
Advertisement
इस होटल में रात बिताएंगे ट्रंप-मेलानिया, देखें INSIDE PHOTOS
  • 10/10
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ट्रंप के भारत पहुंचने पर स्वागत किया. बतौर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ये पहला भारत दौरा है, वह इस बार अपने पूरे परिवार के साथ भारत आए हैं.
Advertisement
Advertisement