scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

इस विमान से भारत पहुंचे ट्रंप, उड़ता-फिरता 'व्हाइट हाउस' है

इस विमान से भारत पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप, उड़ता-फिरता 'व्हाइट हाउस' है
  • 1/13
दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप परिवार सहित भारत पहुंच चुके हैं. उनके साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप और बेटी इवांका भी हैं. डोनाल्ड ट्रंप जिस विमान से भारत पहुंचे हैं, उसका नाम है एयरफोर्स वन.
इस विमान से भारत पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप, उड़ता-फिरता 'व्हाइट हाउस' है
  • 2/13
राष्ट्रपति ट्रंप का विशेष विमान एयरफोर्स वन जिसे चलते-फिरते व्हाइट हाउस के नाम से भी जाना जाता है. इसमें तमाम सुविधाएं मौजूद हैं, इसे कोई परिंदा भी इसे छू नहीं सकता है. आइए जानते हैं इसकी खूबियों के बारे में.
इस विमान से भारत पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप, उड़ता-फिरता 'व्हाइट हाउस' है
  • 3/13
दरअसल, एयरफोर्स वन की जिम्मेदारी प्रेसिडेंशियल एयरलिफ्ट ग्रुप की होती है, यह ग्रुप व्हाइट हाउस मिलिट्री ऑफिस का हिस्सा होता है. एयरलिफ्ट ग्रुप को 1944 में प्रेसिडेंशियल पायलट ऑफिस के रूप में अमेरिकी राष्ट्रपति फ्रेंकलिन डी रूजवेल्ट के निर्देश पर स्थापित किया गया था.
Advertisement
इस विमान से भारत पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप, उड़ता-फिरता 'व्हाइट हाउस' है
  • 4/13
इस विमान की विशेष पहचान इसमें लिखा हुआ यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका सहित अमेरिकी राष्ट्रध्वज और राष्ट्रपति की सील की तस्वीर है. इस विमान की एक बड़ी खासियत ये भी है कि नियमित विमानों के मुकाबले ये हवा में भी इंधन भर सकता है.
इस विमान से भारत पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप, उड़ता-फिरता 'व्हाइट हाउस' है
  • 5/13
मिसाइल से लैस: 

विमान घातक लेजर और मिसाइल से लैस है. यदि दुश्मन के हमले का अंदेशा हो तो विमान से ही मिसाइल हमला किया जा सकता है. यदि दुश्मन ने किसी तरह से मिसाइल को चकमा दे दिया तो विमान के विंग में छिपी मशीनगन ताबड़तोड़ गोलियां बरसा सकती है.
इस विमान से भारत पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप, उड़ता-फिरता 'व्हाइट हाउस' है
  • 6/13
अत्याधुनिक सुविधाओं वाला ये विमान 70 मीटर लंबा है. विमान में 4 हजार वर्ग फुट की जगह है. एयरपोर्स वन 965 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ान भर सकता है.
इस विमान से भारत पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप, उड़ता-फिरता 'व्हाइट हाउस' है
  • 7/13
इस विमान में रक्षा उपकरण, रडार जैमर, रेडियो एंटीना और साइबर हमले या मिसाइल हमले को पहचानने के लिए सेंसर होते हैं.
इस विमान से भारत पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप, उड़ता-फिरता 'व्हाइट हाउस' है
  • 8/13
खतरा महसूस होने पर विमान में मौजूद एस्केप पॉड यानी खास तरह के कैप्सूल की मदद से राष्ट्रपति को सुरक्षित निकाला जा सकता है. विमान में राष्ट्रपति के पास न्यूक्लिटर वेपन लांच करने के लिए बटन भी होता है.
इस विमान से भारत पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप, उड़ता-फिरता 'व्हाइट हाउस' है
  • 9/13
एयरफोर्स वन विश्व के सबसे सुरक्षित कहे जाने वाले इस बोइंग 747-200 बी सीरीज का विमान है. इसीलिए इसे उड़ता फिरता व्हाइट हाउस कहते हैं.
Advertisement
इस विमान से भारत पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप, उड़ता-फिरता 'व्हाइट हाउस' है
  • 10/13
ऐसा कोई काम या सुविधा नहीं, जो इस विमान में न हो. आधुनिकतम सुरक्षा और संचार साधनों के अलावा हवा में ईंधन भरने की क्षमता के कारण यह कई घंटे लगातार हवा में रह सकता है.
इस विमान से भारत पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप, उड़ता-फिरता 'व्हाइट हाउस' है
  • 11/13
इन सब सुविधाओं के अलावा विमान में राष्ट्रपति के लिए कार्यालय, विश्राम कक्ष और जरूरत पड़नेपर सर्वसुविधा युक्त ऑपरेशन थिएटर तक की सुविधा है.
इस विमान से भारत पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप, उड़ता-फिरता 'व्हाइट हाउस' है
  • 12/13
दिलचस्प बात यह है कि यह विमान अकेला नहीं उड़ता है. दुश्मन को धोखा देने के लिए इसी के जैसा हू-बहू दूसरा विमान भी हवा में इसके साथ रहता है.
इस विमान से भारत पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप, उड़ता-फिरता 'व्हाइट हाउस' है
  • 13/13
इसमें 76 लोग सवार हो सकते हैं. विमान में चालक दल में 26 सदस्य होते हैं, इसमें 2 पायलट, फ्लाइट इंजिनियर, नेविगेटर और अन्य चालक दल होते हैं. 

(All Photos: File)
Advertisement
Advertisement