scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कोरोना: ईरान में खोदी जा रहीं सैकड़ों कब्रें, शवों पर डाल रहे चूना

कोरोना से तबाही: ईरान में खोदी जा रहीं सैकड़ों कब्रें, शवों पर डाल रहे चूना
  • 1/7
ईरान में कोरोना वायरस से 10,075 लोग संक्रमित हैं. इसकी वजह से इस देश में अब तक 429 लोगों की मौत हो चुकी है. इस देश का सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित इलाका कोम शहर है. इस शहर में चुपचाप सैकड़ों कब्रें खोदी जा रही हैं. इसका खुलासा हुआ सैटेलाइट तस्वीरों के जरिए, जिसे पश्चिमी देशों की मीडिया ने प्रकाशित किया है.

कोरोना से तबाही: ईरान में खोदी जा रहीं सैकड़ों कब्रें, शवों पर डाल रहे चूना
  • 2/7
द गार्जियन अखबार ने खबर प्रकाशित की है कि कोरोना वायरस महामारी के बीच ईरान के कोम शहर में एक सूनसान स्थान पर कब्रें खोदी जा रही हैं. यह खबर सबसे पहले न्यूयॉर्क टाइम्स ने प्रकाशित की थी. इसमें लिखा गया था कि करीब 300 फीट की लंबाई में सैकड़ों कब्रें खोद रखीं हैं.
कोरोना से तबाही: ईरान में खोदी जा रहीं सैकड़ों कब्रें, शवों पर डाल रहे चूना
  • 3/7
कोम शहर ईरान की राजधानी तेहरान से करीब 120 किलोमीटर दूर है. पश्चिमी देशों की मीडिया के अनुसार यह कब्रें 24 फरवरी से ही खोदी जा रही हैं. क्योंकि जैसे ही ईरान की सरकार को यह पता चला कि कोम शहर में 50 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है. उन्होंने कब्रें खोदना शुरू कर दिया था.
Advertisement
कोरोना से तबाही: ईरान में खोदी जा रहीं सैकड़ों कब्रें, शवों पर डाल रहे चूना
  • 4/7
द गार्जियन ने लिखा है कि ईरान के उप-स्वास्थ्य मंत्री इराज हैरिर्ची ने इस बात से इंकार किया है कि ये कब्रें कोरोना वायरस से मरने वालों के लिए खोदी जा रही हैं. जिस दिन मीडिया के सामने इराज हैरिर्ची ये बात कह रहे थे उस समय उनके माथे से पसीना बह रहा था और उन्हें खांसी आ रही थी.
कोरोना से तबाही: ईरान में खोदी जा रहीं सैकड़ों कब्रें, शवों पर डाल रहे चूना
  • 5/7
अगले दिन ही यह पता चला था कि इराज हैरिर्ची खुद कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. ईरान के कोम शहर में खोदी जा रही इन कब्रों की तस्वीरें मैक्सार टेक्नोलॉजीज ने जारी की है. यही तस्वीरें द गार्जियन, वॉक्स, वॉशिगंटन पोस्ट, डेली मेल जैसे मीडिया संस्थान कर रहे हैं. आजतक इन तस्वीरों की पुष्टि नहीं करता.
कोरोना से तबाही: ईरान में खोदी जा रहीं सैकड़ों कब्रें, शवों पर डाल रहे चूना
  • 6/7
सोशल मीडिया पर भी कोम में खुद रही कब्रों को लेकर वीडियो हैं, जिसमें लोग इनके बारे में बता रहे हैं. इस कब्रिस्तान का नाम है बेहेस्त-ए-मसुमेह. मैक्सार टेक्नोलॉजी के इन सैटेलाइट तस्वीरों से यह तो स्पष्ट हो रहा है कि कोम शहर में बड़ा कब्रिस्तान बनाया जा रहा है. लेकिन यह किस काम में लाया जा रहा है इसकी पुष्टि वहां की सरकार नहीं कर रही है.
कोरोना से तबाही: ईरान में खोदी जा रहीं सैकड़ों कब्रें, शवों पर डाल रहे चूना
  • 7/7
डेली मेल ने अपनी खबर में लिखा है कि कोरोना वायरस से मारे गए लोगों को कोम शहर के इन कब्रों में डालकर उनके ऊपर चूना भी डाला जा रहा है. ताकि शव कब्र के अंदर जल्दी से नष्ट हो जाए. ईरान के अधिकारियों ने यह माना है कि उनके देश में जब भी कोई दफनाया जाता है तो उसके ऊपर चूना डाला जाता है. यह एक सामान्य प्रक्रिया है.
Advertisement
Advertisement