scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बैंड बाजे की जगह किसान आंदोलन के झंडों के साथ न‍िकली बारात, न‍िकाला रोड शो

बैंड बाजे की जगह किसान आंदोलन के झंडों के साथ न‍िकली बारात, न‍िकाला रोड शो
  • 1/5

शादियों का सीजन शुरू हो गया है लेकिन इस बार शादियों पर किसान आंदोलन का अच्छा-खासा असर हो रहा है. ऐसा ही एक वाकया सामने आया सिरसा से जहां बारात में किसान एकता का रंग दिखा. (स‍िरसा से बलजीत स‍िंह की र‍िपोर्ट)

बैंड बाजे की जगह किसान आंदोलन के झंडों के साथ न‍िकली बारात, न‍िकाला रोड शो
  • 2/5

सिरसा शहर के रहने वाले तारा सिंह की बारात बैंड बाजे की जगह किसान एकता के झंडों के साथ रवाना हुई. बारात में जोर-जोर से किसान एकता के नारे भी लगे.

बैंड बाजे की जगह किसान आंदोलन के झंडों के साथ न‍िकली बारात, न‍िकाला रोड शो
  • 3/5

तारा सिंह की शादी सिरसा की जसमीन से तय की गई थी लेकिन बारात किसान आंदोलन के रंग में रंगी हुई सूरतगढ़िया बाजार स्थित नामधारी गुरुद्वारे पहुंची. फेरों के बाद शहर के एक निजी पैलेस तक रोड शो निकाला गया जिसमें कृषि कानूनों पर जमकर प्रहार किया गया.

Advertisement
बैंड बाजे की जगह किसान आंदोलन के झंडों के साथ न‍िकली बारात, न‍िकाला रोड शो
  • 4/5

दूल्हे तारा सिंह ने कहा कि उनका पूरा परिवार किसानों के संघर्ष में उनके साथ है और शादी की रीति-रिवाजों को पूरा करने के बाद वो सब फिर जोर-शोर से किसानों का समर्थन करने जुट जाएंगे.

बैंड बाजे की जगह किसान आंदोलन के झंडों के साथ न‍िकली बारात, न‍िकाला रोड शो
  • 5/5

तारा सिंह के नाना सेवा सिंह ने कहा कि किसान अन्न उगाता है तभी धन आता है, जिससे सृष्टि का संचालन होता है. किसानों की मांगें जायज हैं और सरकार को उन्हें पूरा करना चाहिए.

Advertisement
Advertisement