scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

इंडोनेशिया: 62 मौतों का खुलेगा राज, समुद्र से मिला विमान का वॉयस रिकॉर्डर

इंडोनेशिया
  • 1/5

9  जनवरी को इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता से उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद बोइंग 737 फ्लाइट जावा सागर में क्रैश कर गई थी. बता दें कि घटना के करीब तीन महीने बाद नौसेना ने विमान का कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर जावा सागर से बरामद कर लिया है. हादसे में 62 लोगों की मौत हुई थी.
 

इंडोनेशिया
  • 2/5

अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि इंडोनेशियाई नौसेना के गोताखोरों ने जनवरी में जावा सागर में दुर्घटनाग्रस्त हुए श्रीविजया एयर जेट के कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर को बरामद किया है. चमकीले नारंगी वॉयस रंग के रिकॉर्डर को जकार्ता ले जाया गया और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा समिति को सौंप दिया गया, जो दुर्घटना की जांच की देखरेख कर रही है.

इंडोनेशिया
  • 3/5

परिवहन मंत्री बुदी करिया सुमाडी ने कहा कि गोताखोरों ने लगभग 08.00 बजे कॉकपिट रिकॉर्डर को ढूंढ निकाला. हालांकि दुर्घटना के तीन दिन बाद ही फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर बरामद कर लिया गया था.

Advertisement
इंडोनेशिया
  • 4/5

9 जनवरी को जकार्ता से उड़ान भरने के तुरंत बाद भारी बारिश में बोइंग 737 के समुद्र में गिरने के कारणों को जानने में जांचकर्ताओं को यह डेटा रिकॉर्डर मदद कर सकता है. अगर वॉयस रिकॉर्डर खराब नहीं हुआ होगा तो यह जांचकर्ताओं को बता सकता है कि पायलट घटना के वक्त क्या कर रहे थे - या करने में असफल रहे थे.
 

इंडोनेशिया
  • 5/5

रेस्क्यू टीम ने घटना के बाद जकार्ता के उत्तर में, थाउज़ैंड द्वीप श्रृंखला में लंकांग और लाकी द्वीपों के बीच एक क्षेत्र से विमान के पुर्जे और मानव अवशेष बरामद किए थे. उड़ान डेटा रिकॉर्डर से विमान के तकनीकी पहलुओं के डेटा को रिकॉर्ड किया जाता है ताकि विमान की हर मापदंड पर ट्रैकिंग हो सके.

Advertisement
Advertisement