भारतीय अखबारों के इन टुकड़ों को 54 साल बाद मॉन्ट ब्लांक पर्वत श्रृंखला पर बॉसन्स के पिघलते फ्रांसीसी ग्लेशियर के बीच से खोजा गया है. अखबार में 1966 में इंदिरा गांधी की चुनावी जीत का प्रमुखता से जिक्र है. दिलचस्प बात ये है कि जितने अखबारों के टुकड़े मिले हैं वो सभी अलग-अलग अख़बार हैं, सभी की सुर्खियां एक जैसी ही है.