scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

वो शूरवीर जिन्होंने 7000 किमी की यात्रा कर राफेल को पहुंचाया भारत

वो शूरवीर जिन्होंने 7000 किमी की यात्रा कर राफेल को पहुंचाया भारत
  • 1/9
राफेल बेड़े के पहले 5 विमान भारत पहुंच गए हैं. ऐसे में आपको ये जानने में भी दिलचस्पी होगी कि आखिर वो शूरवीर फाइटर पायलट कौन हैं जिन्होंने इन विमानों को फ्रांस के बोडॉ शहर से उड़ाकर 7000 किलोमीटर का सफर तय कर अंबाला पहुंचे और वायु सेना की ताकत में कई गुना इजाफा कर दिया. इनकी शौर्य की कहानी बेहद दिलचस्प और अदभुत है.

वो शूरवीर जिन्होंने 7000 किमी की यात्रा कर राफेल को पहुंचाया भारत
  • 2/9
अरब सागर के ऊपर जैसे ही राफेल भारतीय वायुसीमा के अंदर दाखिल हुआ समंदर पर गश्त कर रहे नौसेना के युद्धपोत आईएनएस कोलकाता के वायरलेस में उनके भारत में स्वागत की आवाज गूंज गई.
वो शूरवीर जिन्होंने 7000 किमी की यात्रा कर राफेल को पहुंचाया भारत
  • 3/9
राफेल को हिंदुस्तान लाने वाले शूरवीर कश्मीर से लेकर बिहार तक देश के अलग अलग हिस्सों से थे और इनका स्वागत करने के लिए खुद एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया अंबाला पहुंचे थे.
Advertisement
वो शूरवीर जिन्होंने 7000 किमी की यात्रा कर राफेल को पहुंचाया भारत
  • 4/9
फाइटर पायलटों के इस दल का नेतृत्व कर रहे थे ग्रुप कैप्टन हरकीरत सिंह जबकि इन फाइटर जेट को उड़ाकर लाने की जिम्मेदारी  विंग कमांडर एमके सिंह, ग्रुप कैप्टन आर कटारिया, विंग कमांडर मनीष सिंह और एयर कमोडोर हिलाल अहमद पर थी.
वो शूरवीर जिन्होंने 7000 किमी की यात्रा कर राफेल को पहुंचाया भारत
  • 5/9
इस दल में कश्मीर से बिहार तक रहने वाले वीर योद्धा शामिल हैं. ग्रुप कैप्टन हरकीरत सिंह 17वीं स्क्वाड्रन गोल्डन एरो के कमांडिंग ऑफिसर हैं.  हरकीरत सिंह इस दल का नेतृत्व कर रहे थे. वहीं 2001 में वायुसेना में शामिल विंग कमांडर अभिषेक त्रिपाठी राजस्थान के जालौर से हैं और उनकी राफेल उड़ाने की सफलता पर गांव में जबरदस्त खुशी का माहौल दिखा.
वो शूरवीर जिन्होंने 7000 किमी की यात्रा कर राफेल को पहुंचाया भारत
  • 6/9
कश्मीर के रहने वाले एयर कमोडोर हिलाल अहमद ने राफेल को भारतीय परिस्थितियों के मुताबिक ढालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. हिलाल दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के रहने वाले हैं. 27 जुलाई को हिलाल ने फ्रांस से राफेल जेट के पहले बैच के टेकऑफ से पहले निरीक्षण किया था. भारत की शान के साथ हिलाल का नाम जुड़ा तो कश्मीर में उनके घरवालों का सीना फक्र से चौड़ा हो गया. पूरे इलाके में हिलाल के परिवार की वाह-वाही हो रही है.
वो शूरवीर जिन्होंने 7000 किमी की यात्रा कर राफेल को पहुंचाया भारत
  • 7/9
विंग कमांडर मनीष सिंह के परिवार को भी खुशियों के इस पल का खास इंतजार था. परिवार में बेटे के इस एतिहासिक उड़ान का हिस्सा बनने से सब गदगद हैं. बेटे की इस उपलब्धि से उनकी मां उर्मिला देवी बेहद खुश है.
वो शूरवीर जिन्होंने 7000 किमी की यात्रा कर राफेल को पहुंचाया भारत
  • 8/9
इतिहास का हिस्सा बने ग्रुप कैप्टन रोहित कटारिया के परिवार में खुशी को अंदाजा लगाना मुश्किल था. राफेल के साथ उड़ान भरते अपने पोते को देखकर दादा भी सातवें आसमान पर थे.
 
वो शूरवीर जिन्होंने 7000 किमी की यात्रा कर राफेल को पहुंचाया भारत
  • 9/9
ये किसी बड़े मिशन के कामयाब होने जैसा पल है. राफेल दुनिया की सबसे शक्तिशाली विमानों की लिस्ट में शामिल है. इन पायलटों का चयन इनकी प्रतिभा को परख करके ही किया गया था. अब ये राफेल उड़ाने वाले दूसरे पायलटों को ट्रेनिंग देने के लिए तैयार हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement