scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कभी भूर‍िया के संकटमोचक थे प्रवीण कक्कड़, अब IT ने कसा शिकंजा

कभी भूर‍िया के संकटमोचक थे प्रवीण कक्कड़, अब IT ने कसा शिकंजा
  • 1/5
आयकर विभाग की टीम ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के निजी सचिव (OSD) प्रवीण कक्कड़ के इंदौर के व‍िजयनगर स्थ‍ित घर पर छापा मारा. पूर्व आईपीएस रहे प्रवीण कक्कड़ ने सर्विस के दौरान भी कई जांचों का सामना क‍िया. प्रवीण पूर्व केंद्रीय मंत्री कांत‍िलाल भूर‍िया के भी ओएसडी रहे हैं.
कभी भूर‍िया के संकटमोचक थे प्रवीण कक्कड़, अब IT ने कसा शिकंजा
  • 2/5
देर रात 3 बजे 15 से अधिक अधिकारियों की टीम ने उनके स्कीम नंबर 74 स्थित निवास पर छापा मारा. इसके साथ ही विजय नगर स्थित शोरूम सहित अन्य स्थानों पर भी जांच की जा रही है.
कभी भूर‍िया के संकटमोचक थे प्रवीण कक्कड़, अब IT ने कसा शिकंजा
  • 3/5
बताया जा रहा है कि सर्विस के दौरान ही कई जांच चल रही थी. प्रवीण जब पुलिस अधिकारी थे तभी उनके खिलाफ कई मामले सामने आए थे.  जब आयकर विभाग की टीम देर रात पहुंची तो प्रवीण कक्कड़ के परिवार के लोग घबरा गए थे. जब उन्हें पुख्ता हो गया कि ये सभी आयकर के अधिकारी हैं तो उन्होंने जांच में सहयोग किया.
Advertisement
कभी भूर‍िया के संकटमोचक थे प्रवीण कक्कड़, अब IT ने कसा शिकंजा
  • 4/5
प्रवीण कक्कड़ को पुलिस विभाग में रहने के दौरान राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया था. इसके बाद उन्होंने 2004 में अपने नौकरी छोड़ दी और कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया के ओएसडी बन गए. कहा जाता है कि 2015 में कांतिलाल भूरिया को रतलाम-झाबुआ सीट पर जीत प्रवीण कक्कड़ द्वारा बनाई रणनीति से मिली. दिसंबर 2018 में वे सीएम कमलनाथ के ओएसडी बने थे.

कभी भूर‍िया के संकटमोचक थे प्रवीण कक्कड़, अब IT ने कसा शिकंजा
  • 5/5
बता दें शन‍िवार-रव‍िवार की दरम्यानी रात में आयकर व‍िभाग ने कमलनाथ से जुड़े करीब‍ियों पर छापे मारे. देशभर के तीन राज्यों के 50 ठ‍िकानों पर यह ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई ज‍िसमें 300 अध‍िकार‍ियों ने मोर्चा बांधा. इस कार्रवाई में कमलनाथ के भांजे, न‍िजी सच‍िव, पूर्व न‍िजी सच‍िव और कारोबारी सीधे न‍िशाने पर आए और एक के यहां करोड़ों रुपये की करंसी भी बरामद हुई है.
Advertisement
Advertisement