दरअसल, कोरोना के कहर के चलते अनिल चौधरी काफी दिन से शामली जिले में स्थित अपने गांव डांगरोल
में हैं. पिछले दिनों लॉकडाउन में अनिल चौधरी को नेटवर्क की
समस्या का सामना करना पड़ा था. गांव में कोई मोबाइल टावर नहीं होने के चलते
नेटवर्क और इंटरनेट की स्पीड सुस्त होने से ग्रामीण परेशान थे. उन्हें भी
इस परेशानी से जूझना पड़ा था.