मध्य प्रदेश के महिला आयोग में आए दिन अजीबोगरीब शिकायतें लेकर महिलाएं पहुंचती हैं. इनमें से कुछ शिकायतें तो साधारण तो वहीं कुछ चौंकाने वाली होती है. ऐसी ही एक शिकायत लेकर नवविवाहिता भोपाल के महिला आयोग में पहुंची, जिसे सुनकर आयोग के सदस्यों के होश उड़ गए.
दरअसल, प्रज्ञा (परिवर्तित नाम) ने आयोग को बताया कि पति रूम फ्रेशनर सूंघने के बाद नागिन की तरह डांस करता है. जिस कारण पति के साथ रहना मुश्किल हो गया है. उसकी अजीब हरकतें सिरदर्द बन गई है. वह कई प्रकार का नशा करता है.
प्रज्ञा ने आगे कहा कि 22 जनवरी 2017 को उसकी शादी रेलवे कॉलोनी के रहने वाले अमित गौतम के साथ हुई थी. शादी के पहले उसने बताया था कि वे रेलवे में अधिकारी हैं, जबकि वे कोच फैक्टरी में लेबर हैं. सास-ससुर ने झूठ बोलकर बेटे की शादी की. मुझे बताया गया कि पति फिल्मी दुनिया से जुड़ा है पर ऐसा कुछ भी नहीं है.
मेरे परिवार वालों ने शादी पर 20 लाख से ज्यादा राशि खर्च किये हैं. वहीं, इस बारे में अमित का कहना है कि पत्नी कला की कद्र नहीं करती. मैं फिल्मी दुनिया से जुड़ा हूं इसलिए कई तरह से मनाने की कोशिश करता हूं.
निशा ने आयोग को बताया कि पति के नशा करने की हालत का फायदा उठाते हुए ससुर उसे छेड़छाड़ और छूने का प्रयास करने लगे. वे कभी बालों और कभी आंखों पर गजल लिखते हैं. फिलहाल महिला आयोग ने पुलिस से इस मामले में जांच रिपोर्ट मांगी है.