बुके बनवाने वाले संजय तिवारी ने कहा कि ये अपने परिवार को देने के लिए तैयार करवाया है. नए साल में नया गिफ्ट है. तो वहीं, बुके तैयार करने वाले रोहित ने कहा कि ये मेरे पास आये थे. इन्होने कुछ अलग हट के बुके बनाने को कहा तो प्याज का जिक्र हुआ. फिर प्याज का बुके बनाया. इसकी काफी डिमांड है.