डेली मेल के मुताबिक, एनिमल रेस्क्यू टीम ने बिल्लियों की दिलदहला देने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड की हैं. उन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि शांक्सी प्रांत के लिनफेन में एक दर्जन से ज्यादा जंग खाए पिंजरे बरामद हुए हैं जिसमें दर्द से करहाती बिल्लियां कैद थीं. पशु तस्करों ने बिल्लियों को चोरी करके स्मग्लिंग करने के लिए रखा था.