scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

अभिनंदन को तन्वी से हुआ प्यार, बचपन की गर्लफ्रेंड से की शादी

अभिनंदन को तन्वी से हुआ प्यार, बचपन की गर्लफ्रेंड से की शादी
  • 1/5
भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान लगातार चर्चा में हैं. अभिनंदन जब तक दुश्मन की गिरफ्त में रहे, देश के करोड़ों लोग हर पल उनकी सुरक्षित वापसी की दुआ करते रहे. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि उनकी पत्नी भी वायु सेना में स्क्वाड्रन लीडर रही हैं. (फोटो- देश लौटते वक्त पाकिस्तान में काम करने वाली महिला अधिकारी के साथ अभिनंदन)
अभिनंदन को तन्वी से हुआ प्यार, बचपन की गर्लफ्रेंड से की शादी
  • 2/5
खास बात ये है कि वायु सेना में स्क्वाड्रन लीडर रहीं तन्वी बचपन से ही अभिनंदन की गर्लफ्रेंड रही हैं. भाषा के मुताबिक, स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद दोनों ने माइक्रोबायोलॉजी में एक साथ ही पढ़ाई की थी. बाद में दोनों ने शादी कर ली. अभिनंदन और तन्वी के दो बच्चे हैं.
अभिनंदन को तन्वी से हुआ प्यार, बचपन की गर्लफ्रेंड से की शादी
  • 3/5
21 जून, 1983 को जन्मे अभिनंदन के पिता सिंहकुट्टी वर्तमान भी पायलट रहे हैं. वे मिग-21 उड़ा चुके हैं. पांच वर्ष पहले ही सेवानिवृत्त हुए अभिनंदन के पिता देश के उन चुनिंदा पायलट में से हैं, जिनके पास 4000 घंटे से ज्यादा तक 40 तरह के विमान उड़ाने का अनुभव हासिल हैं.
Advertisement
अभिनंदन को तन्वी से हुआ प्यार, बचपन की गर्लफ्रेंड से की शादी
  • 4/5
अभिनंदन के पिता करगिल युद्ध के दौरान वायुसेना की मिराज स्क्वाड्रन के चीफ आपरेशंस आफिसर थे. अभिनंदन के दादा भी भारतीय वायु सेना में रहे हैं. अभिनंदन की मां डा. शोभा वर्तमान मुफ्त में दुनियाभर में चिकित्सा सेवाएं देने वाले स्वयंसेवकों में शामिल रही हैं.
अभिनंदन को तन्वी से हुआ प्यार, बचपन की गर्लफ्रेंड से की शादी
  • 5/5
बता दें कि अभिनंदन भारत के MiG-21 'बाइसन' फाइटर जेट पर सवार थे. इसी जेट से उन्होंने पाकिस्तान के फाइटर प्लेन को मार गिराया. हालांकि, हमला करने के बाद उनका विमान भी क्रैश हो गया और वे पाकिस्तान में पैराशूट से लैंड हुए थे.
Advertisement
Advertisement