दूसरी तस्वीरः जब पानी 130 मीटर नीचे जाएगा
इस तस्वीर में आपको रूस के ऊपर, साइबेरिया के ऊपर, उत्तरी अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के ऊपर हल्के भूरे रंग की जमीन दिखने लगेगी. साथ ही यूरोप, मध्य-पूर्व एशिया, चीन के पूर्व में, जापान, मलेशिया आदि के चारों तरफ हल्के भूरे रंग की जमीनें दिखने लगेंगी. इसके अलावा सभी महाद्वीपों के तटीय इलाकों से समुद्र खिसक कर दूर चला जाएगा. इससे सभी महाद्वीपों के चारों तरफ भी हल्के भूरे रंग की जमीन दिखने लगेगी. (फोटोः नासा)