दिल्ली, हरियाणा, यूपी समेत कई उत्तर भारत के राज्यों में कांवड़ यात्रा जारी है. वहीं इस बार कांवड़ यात्रा के 2 वीडियो चर्चा का विषय बने हुए हैं. एक वीडियो में जहां कांवड़िएं कोहराम मचाते दिख रहे हैं तो दूसरे वीडियो में एक पुलिस अधिकारी हेलिकॉप्टर से कांवड़ियों पर फूल बरसाते हुए देखे जा रहे हैं.
जहां पहले वीडियो में हंगामा मचा रहे कांवड़ियों की चौतरफा आलोचना हो रही है. वहीं दूसरे वीडियो के समर्थन और विपक्ष दोनों पर सोशल मीडिया पर बहस हो रही है.
दूसरे वीडियो में कांवड़ियों पर फूल बरसा रहा शख्स और कोई नहीं मेरठ जोन के एडीजी प्रशांत कुमार हैं.
उत्तर प्रदेश पुलिस इस बार कांवड़ यात्रा के लिए बेहतर इंतजाम करने के साथ ही कांवड़ियों के स्वागत में हेलिकॉप्टर से फूल बरसा रही है.
मेरठ जोन के एडीजी प्रशांत कुमार ने कांवड़ियों पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाते हुए उनका स्वागत किया.
आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ सरकार के कार्यकाल की यह दूसरी कांवड़ यात्रा है. ऐसे में इसे सफल बनाने के लिए काफी इंतजाम किए गए हैं.
कांवड़ यात्रा की सुरक्षा के कई इंतजाम किए गए हैं. मेरठ में ही कांवड़ मार्ग में 60 से ज्यादा ड्रोन कैमरे लगाए गए हैं. साथ ही कांवड़ सेवा शिविर शुरू की गई है.
इसके अलावा पुलिस हेलिकॉप्टर से भी कांवड़ यात्रा पर नजर रख रही है.
इसी के दौरान मेरठ के जिलाधिकारी (डीएम) अनिल ढींगरा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजेश कुमार पाण्डेय ने कांवड़ मार्ग का हवाई निरीक्षण किया. इस दौरान उनके द्वारा भी हेलिकॉप्टर से कावंड़ियों पर फूल बरसाये गए.
इसके अलावा एडीजी प्रशांत कुमार ने मंगलवार को कांवड़ मार्ग का हवाई निरीक्षण किया था. उन्होंने मेरठ से सहारनपुर तक के मार्ग का निरीक्षण किया. इसी दौरान उन्होंने कांवड़ियों पर फूलों की बारिश की.
आपको बता दें कि एएनआई ने योगी आदित्यनाथ का भी हवाई निरीक्षण करने वाला एक वीडियो जारी किया था.
मेरठ के जिलाधिकारी (डीएम) अनिल ढींगरा ने कांवड़ियों के लिए एक ऐप भी जारी किया है, जिसमें उन्हें यात्रा में सहूलियत होगी.
आपको बता दें कि योगी सरकार ने कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे पर लगा बैन भी हटा लिया है.
आपको बता दें कि इस बार कई जगह कांवड़ यात्रियों द्वारा कानून उल्लंघन की बात भी सामने आ रही है.
आपको बता दें कि कांवड़ यात्रा हर साल सावन के महीने में होता है. इसमें यात्री या कहे कि शिवभक्त पीले-लाल कपड़े पहन और कंधे पर कांवड़ रख कर बम बम बोले करते हुए गंगा जल लेने जाते हैं और मंदिरों पर चढ़ाते हैं.