पूरी दुनिया के पेड़ों को क्या खत्म कर रही है एक खास तरह की फंगस. इस फंगस ने अमेरिका, कनाडा, रूस, स्वीडन, जर्मनी, आयरलैंड जैसे कई देशों में पेड़ों को अपना खाना बनाया है. बर्फ की तरह सफेद और नरम यह फंगस हाल ही में आयरलैंड के पहाड़ी जंगलों में दिखाई दी. इसे कुछ हाइकर्स ने देखा. इसे छूते ही यह छुईमुई की तरह गायब हो गई. आइए जानते हैं इस फंगस के बारे में जो पेड़ों को नष्ट कर रही है. या नष्ट पेड़ों पर उग आ रही है. (फोटोःगेटी)
आयरलैंड के मुलागमोर (Mullaghmore) पहाड़ों के जंगलों में हाइकर्स ने कुछ पेड़ों के ऊपर बर्फ की पतली परत देखी. देखने में ये सफेद बाल की तरह दिख रही थी. जब हाइकर्स ने इसे छुआ तो यह छुईमुई की तरह गायब हो गई. जिस जगह यह बर्फीली परत देखी गई वहां का तापमान माइनस 5 डिग्री सेल्सियस था. बर्फ की इस पतली परत को हेयर आइस (Hair Ice) कहते हैं. (फोटोःगेटी)
हेयर आइस (Hair Ice) खास तरह का फंगस यानी कवक होता है. जो सर्दियों के मौसम में पेड़ों पर लगता है. इसे देख कर ऐसा लगता है जैसे कॉटन कैंडी. दूर से देखने में यह बर्फ की तरह दिखाई देता है. इसका एक रेशा 0.2 मिलीमीटर व्यास का होता है. जबकि लंबाई आधा इंच से लेकर 4 इंच तक हो सकती है. (फोटोःगेटी)
पेड़ों पर लगने वाला ये फंगस यानी हेयर आइस (Hair Ice) सड़े हुए पेड़ों की टहनियों और डालों पर दिखाई देता है. बायोजियोसाइंस जर्नल के मुताबिक यह ज्यादातर बर्फीले पहाड़ों पर मौजूद जंगली पेड़ों पर पनपता है. इसकी खोज तो करीब एक शतक पहले हुई थी लेकिन तब यह इतना सक्रिय नहीं था. अब यह दुनिया भर के देशों में पहाड़ी जंगलों पर मौजूद पेड़ों को नुकसान पहुंचा रहा है. (फोटोःगेटी)
इस हेयर आइस (Hair Ice) को विज्ञान की भाषा में एक्सीडायोप्सिस एफुसा (Exidiopsis effusa) कहते हैं. चार-पांच साल पहले जर्मनी के 10 प्रजातियों के पेड़ों में हेयर आइस (Hair Ice) के 78 मामले सामने आए थे. जब इन पर फंगस मिटाने वाले केमिकल का छिड़काव किया तो ये गायब हो गए लेकिन बाद में अगली सर्दियों के मौसम ये वापस पनप गए. (फोटोःगेटी)
इस फंगस की खास बात ये है कि ये बर्फ के सहारे पनपती है. उसकी मदद से बाल की तरह उगती है लेकिन बर्फ की तरह सख्त नहीं होती. यह काम इस फंगस में मौजूद एक विशेष प्रकार का प्रोटीन करता है. इसलिए जरूरी नहीं कि आप अगर पहाड़ों पर बर्फबारी के कुछ महीनों बाद भी पेड़ों पर बर्फ देखें तो वह बर्फ ही हो. हो सकता है कि वह हेयर आइस (Hair Ice) हो, जो सड़ रहे पेड़ों की शाखों से चिपकी हुई हो. (फोटोःगेटी)
वैज्ञानिकों ने अपनी स्टडीज में बताया है कि हेयर आइस (Hair Ice) फंगस पेड़ों को बर्फ के बाद भी बर्फ से लदे हुए का आभास देता है. इस फंगस को एक्सीडायोप्सिस एफुसा (Exidiopsis effusa) नाम साल 2015 में दिया गया था. क्योंकि दशकों तक वैज्ञानिक इसकी संरचना, इसकी ताकत और कमियां नहीं खोज पाए थे. (फोटोःगेटी)