'एक अनार सौ बीमार' ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी लेकिन गुरुग्राम में यही कहावत सच भी साबित हुई है. जहां 8 एकड़ जमीन के 400 करोड़ के मुआवजे के लिए 'चरणजीत सिंह' नाम के 13 दावेदारों ने दावा ठोका है. दरअसल, गुरुग्राम में खेड़की दौला के पास दिल्ली-जयपुर हाइवे से लगती 8 एकड़ जमीन को 2013 में एनएचआई और प्रदेश सरकार ने अधिगृहण किया था. (प्रतीकात्मक फोटो)