बरसों से नागरिकता मिलने की आस में भारत में रह रहे शरणार्थी मुश्किल से अपने परिवार पाल रहे हैं. वह किस हाल में है, उनकी क्या तकलीफें हैं और कौन सी चुनौतियां हैं, इसको जानने के लिए आजतक की टीम ने जालंधर के कुछ हिंदू-सिख शरणार्थी परिवारों से बातचीत की.
भारत- पाकिस्तान सीमा से सटे होने के कारण पाकिस्तान से आए कई हिंदू और सिख परिवार पंजाब के कई हिस्सों में रह रहे हैं. इन परिवारों में ज्यादातर लोग हिंदू हैं जो कई सालों से जालंधर, पठानकोट, अमृतसर और खन्ना में रह रहे हैं.